ओके::: इटकी़ तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच 22 को होगा मतदान इटकी़ प्रखंड में 22 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतदानकर्मियों को 21 नवंबर को मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा़ जानकारी के अनुसार, प्रखंड के 99 मतदान केंद्रों पर 33826 मतदाता एक जिप सदस्य, नौ मुखिया, सात पंचायत समिति सदस्य व 22 वार्ड सदस्यों का चुनाव करेंगे़ 99 वार्ड व दस पंसस वाले इस प्रखंड में 55 वार्ड सदस्य व तीन पंसस निर्विरोध चुने जा चुके हैं़ जिप सदस्य के लिए छह, मुखिया के लिए 47, पंसस के लिए 38 व वार्ड सदस्य के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, प्रखंड में 43 सामान्य मतदान केंद्र, 30 संवेदनशील व 20 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं़ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रखंड को दो सेक्टर में विभक्त किया गया है़ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय इटकी, प्रावि चचगुरा, प्रावि बिंधानी, राउमवि मकुंंदा, संत एग्नेस बाउवि इटकी व 21 पड़हा उवि कुरगी भवन में कलस्टर बनाये गये है़ मतदानकर्मियों को पहले कलस्टर व बाद में संबंधित मतदान केंद्रों में भेजा जायेगा़
BREAKING NEWS
ओके::: इटकी़ तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच 22 को होगा मतदान
ओके::: इटकी़ तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच 22 को होगा मतदान इटकी़ प्रखंड में 22 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतदानकर्मियों को 21 नवंबर को मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा़ जानकारी के अनुसार, प्रखंड के 99 मतदान केंद्रों पर 33826 मतदाता एक जिप सदस्य, नौ मुखिया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement