आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधानडॉ एनके बेराप्रश्न : मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हूं. क्या मुझे इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी? कंचन कुमारी, धुर्वा उत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार सफलता मिलने की संभावना है. आप मन एकाग्र कर मेडिकल परीक्षा की तैयारी करें.प्रश्न : मेरी शादी किस वर्ष होगी? जीवन साथी कैसा मिलेगा? वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा? शीघ्र विवाह के लिए उपाय बताएं.सुस्मिता कुमारी, रांचीउत्तर : आप सोमवार का व्रत और शिवजी की उपासना करें. संभव हो, तो नीलम और पन्ना रत्न विधिपूर्वक धारण करें. अगले वर्ष के अंत तक विवाह संपन्न होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन अनुकूल होगा.प्रश्न : मैं 2016 की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हूं. सफलता मिलने का योग है या नहीं? नंदिता साहू, रांचीउत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार सफलता मिलेगी.प्रश्न : मेरा भाग्योदय कब तक होगा? शीघ्र भाग्योदय और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उपाय बताएं. अशोक सिंह, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार 21 फरवरी 2016 के बाद बृहस्पति की दशा प्रारंभ हो रही है. आपका मिथुन राशि और धनु लग्न है. आपका भाग्योदय होने का योग है. मां दुर्गा की उपासना करें. ओम् क्रीं दुं दुर्गायै नमः का जप करें. पीला पुखराज और लाल मुंगा रत्न धारण करें.प्रश्न : क्या मैं राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता हूं? कौन सा रत्न धारण करना चाहिए? राजेश कुमार गुप्ता, रांचीउत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार राजनीति का क्षेत्र आपके लिए अनुकूल है. इस क्षेत्र में सफलता के लिए ओपल, पन्ना और नीलम रत्न धारण करना चाहिए. प्रश्न : मेरे भाग्य में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं? जनसन कच्छप, टाटीसिलवे उत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार सरकारी नौकरी का योग है.प्रश्न : मुझे नौकरी या व्यवसाय में क्या करना चाहिए? शीघ्र रोजगार प्राप्ति के लिए उपाय बताएं. विपिन कुमार सिन्हा, जमशेदपुरउत्तर : नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने का योग है. रोजगार के क्षेत्र में सफलता के लिए नियमित शिव जी की उपासना करें. सफेद जिरकन और पन्ना रत्न धारण करें.प्रश्न : मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं. उससे मेरा शादी होने का योग है या नहीं? पंकज कुमार, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार उस लड़की से विवाह होने का योग कम है.प्रश्न : क्या मैं राजनीति के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त कर सकता हूं. मैं चुनाव में जीत कर मंत्री बन सकता हूं? अनिल कुमार, रातू उत्तर : कुंडली के अनुसार राजनीति के क्षेत्र में सफलता का योग नहीं है.प्रश्न : मेरा पारिवारिक और आर्थिक जीवन कैसा रहेगा? संजय तिवारी, रांचीउत्तर : आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन पारिवारिक जीवन में समस्याएं आएंगी. प्रश्न : पूजा कक्ष में कौन सा रंग लगाना चाहिए, ताकि धन-वैभव आदि में निरंतर बढ़ोतरी हो? घर के पूजा कक्ष में कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए. मनोरमा देवी, रांचीउत्तर : पूजा कक्ष में सफेद, नीला अथवा पीला रंग श्रेष्ठ होता है. सभी लोग के इष्ट देव अलग होते हैं. पूजा कक्ष में लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती तीनों की मूर्ति या तस्वीर रर्खें. यदि लक्ष्मीजी की तसवीर अलग से रखना चाहें, तो ध्यान रखें घर में बैठी हुई लक्ष्मी की ही तसवीर लगाएं. प्रश्न : क्या मेरा प्रेम विवाह का योग है? शीघ्र विवाह के लिए उपाय बताएं. अनिकेत पांडेय, जमशेदपुर उत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार आप प्रेम विवाह कर सकते हैं. आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. शीघ्र विवाह के लिए आप नियमित मां दुर्गा की उपासना करें. पीला टोपाज और लाल मुंगा रत्न विधिपूर्वक धारण करें. प्रश्न : क्या मुझे शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिल सकती है? सुशीला कुमारी, रांची.उत्तर : शिक्षिका के रूप में सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग है.
BREAKING NEWS
आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान
आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधानडॉ एनके बेराप्रश्न : मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हूं. क्या मुझे इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी? कंचन कुमारी, धुर्वा उत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार सफलता मिलने की संभावना है. आप मन एकाग्र कर मेडिकल परीक्षा की तैयारी करें.प्रश्न : मेरी शादी किस वर्ष होगी? जीवन साथी कैसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement