निकाली गयी भव्य शोभायात्रा श्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव में उमड़ी भीड़ तसवीर राज कौशिक की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव (111वां) गुरुवार को गौशाला परिसर में धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव की शुरुआत गणेश पूजन के साथ भगवती सर्राफ ने पत्नी के साथ की. सुबह 10 बजे गौशाला परिसर से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने गाय का पूजन कर शोभायात्रा को रवाना किया. शोभायात्रा में डीएवी नंदराज स्कूल, शिवनारायण मारवाड़ी कन्या विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. सभी हाथाें में धर्म ध्वज व तख्ती लेकर चल रहे थे. लोगों ने श्री कृष्ण-राधा की झांकी का भी दर्शन किया. दुर्गा जागरण मंडली के सदस्यों ने भजन पेश किये. संचालन मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य कर रहे थे. इस अवसर पर राजकुमार टिबड़ेवाल, प्रमोद सारस्वत, किशोरी लाल चौधरी, ज्योति बजाज, रामरतन सर्राफ, भानुप्रकाश जालान, ओमप्रकाश छापड़िया, सीताराम पोद्दार, अरुण बुधिया, सज्जन सर्राफ, ललित पोद्दार, सुरेश जैन, अमित बजाज, घनश्याम शर्मा, कैलाश सिंघानिया, सुरेश चौधरी, मनोज बजाज, पवन पोद्दार और ओमप्रकाश जैन आदि उपस्थित थे. …………………..इन मार्गों से गुजरी शोभायात्रा गौशाला प्रांगण से निकल कर शोभायात्रा गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, जैन मंदिर रोड, शहीद चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, मैकी रोड और रातू रोड से गुजरी. ………………………….मैजिक शो ने बच्चों को लुभाया इस दौरान मैजिक शो का आयोजन किया गया. जादूगर ने करतब दिखाये. महोत्सव में श्री राधा कृष्ण पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई. इसमें बच्चों ने राधा व कृष्ण के वेश में धार्मिक गीतों पर कैटवॉक किया.
BREAKING NEWS
निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
निकाली गयी भव्य शोभायात्रा श्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव में उमड़ी भीड़ तसवीर राज कौशिक की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव (111वां) गुरुवार को गौशाला परिसर में धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव की शुरुआत गणेश पूजन के साथ भगवती सर्राफ ने पत्नी के साथ की. सुबह 10 बजे गौशाला परिसर से नगर विकास मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement