23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::रातू में वार्ड सदस्य के नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

ओके:::रातू में वार्ड सदस्य के नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया –108 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित–रातू पश्चिमी के वार्ड आठ में एक भी नामाकंन नहीं–रातू में छह वार्ड रिक्त–114 वार्ड में 279 प्रत्याशी आजमायेंगे भाग्य रातू़ रातू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद 20 पंचायत के मुखिया के लिए 123 […]

ओके:::रातू में वार्ड सदस्य के नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया –108 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित–रातू पश्चिमी के वार्ड आठ में एक भी नामाकंन नहीं–रातू में छह वार्ड रिक्त–114 वार्ड में 279 प्रत्याशी आजमायेंगे भाग्य रातू़ रातू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद 20 पंचायत के मुखिया के लिए 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं प्रखंड में नौ वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. नाम वापसी के बाद 108 वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये. अब प्रखंड में 114 वार्डों में 279 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा. ज्ञात हो कि वार्ड सदस्य के लिए 404 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें आठ लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया. प्रखंड के 228 वार्ड में रातू पश्चिमी के वार्ड संख्या आठ में नामांकन नहीं हुआ. पूरे प्रखंड में स्क्रूटनी के बाद छह वार्ड रिक्त रह गये. प्रखंड में रातू पश्चिमी का वार्ड आठ, फुटकलटोली का वार्ड 14, 18, कमड़े का वार्ड दो, पांच, सात रिक्त रह गया. तारूप का वार्ड 3,4,5,6,7 बानापीड़ी का 1,2,3,8,9, पुरियो का 1,3,4,5,7,8, हुरहुरी का 7,8,11,12 रातू उत्तरी का 2,3,78,9, रातू पूर्वी का 3,5,7,8,9,11, रातू दक्षिणी का 3,5,6,9,10, रातू पश्चिमी का 2,4,5,6,7,911, लहना का 3,4,9,10,11, पाली का 2,3,4,5,7,8,9,10, बाजपुर का 2,9,10, तिगरा का 1,2,4,6, बिजलिया का 4,5,9, गुडु का 1,4,5, सिमलिया का 6,7,810,11,13 फुटकलटोली का 2,5,6,7,9,10,11,12 15,16,1719, सुंडील का 1,3,4,9, चटकपुर का 1,6,7 पंडरा का 4,6,7 कमड़े का 1,4,6,10,1113,14,15,16,17,19 के वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें