सुशासन व विकास लंबी अवधि के लिए होफोटो : कौशिकआरएस महापा़त्र सीसीएल के कार्मिक निदेशक ने एसएन सिन्हा इन्स्टीच्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में कहा – गुड गवर्नेेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर कार्यशाला रांची : सुशासन व विकास लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. पर्यावरण, जल, जंगल का दुरुपयोग हो रहा है. जिसका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ी को भुगतना होगा. उक्त बातें आरएस महापा़त्र (कार्मिक निदेशक, सीसीएल) ने एसएन सिन्हा इन्स्टीच्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में राज्य स्तरीय गुड गवर्नेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि सुशासन विकास की रीढ़ है. सुशासन सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है. एसके सिंह (पूर्व निदेशक, आईएमएस, रांची विश्वविद्यालय) ने कहा कि अच्छे प्रशासन की जरूरत हमेशा रही है. वर्त्तमान परिस्थिति में सुशासन अति आवश्यक है. प्रत्येक व्यक्ति को समाज में अपने दायित्व व कर्त्तव्य निर्धारण करना चाहिए. प्रो एसआर प्रसाद ने कहा कि समाज में प्रत्येक जनता का उत्तरदायित्व है कि शासन में भागीदारी दे. जिससे समाज में पारदर्शिता आयेगी और समाज से भष्ट्राचार में कमी आयेगी. डॉ एलएन भगत (पूर्व कुलपति, रांची विश्वविद्यालय) ने कहा कि सुशासन के लिए सभी लोगों की सहभागिता महत्त्वपूर्ण है. वर्त्तमान में सूचना एवं प्राद्यौगिकी बहुत लाभदायक है. सभी अपने क्षेत्र में अपनी योग्यता के अनुसार सुशासन के लिए प्रयास करें तो राज्य से पिछड़ापन जल्द दूर होगा. इस अवसर पर संस्थान ने अध्यक्ष एनपी सिंह, एसके सिन्हा, एमके देशमुख, प्रो. ज्योत्सना, प्रो. एसआर प्रसाद, डाॅ आरपी गोप, सुधीर कुमार, प्रो बीबी वर्मा, प्रो सुशील कुमार, विनय कुमार, निरंजन कुमार, डीके राय ने भी अपने विचार रखा.
सुशासन व विकास लंबी अवधि के लिए हो
सुशासन व विकास लंबी अवधि के लिए होफोटो : कौशिकआरएस महापा़त्र सीसीएल के कार्मिक निदेशक ने एसएन सिन्हा इन्स्टीच्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में कहा – गुड गवर्नेेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर कार्यशाला रांची : सुशासन व विकास लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. पर्यावरण, जल, जंगल का दुरुपयोग हो रहा है. जिसका दुष्परिणाम आने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement