23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया की सूचनाओं पर नजर रखने के लिए आसमा सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगी स्पेशल ब्रांच

सोशल मीडिया की सूचनाओं पर नजर रखने के लिए आसमा सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगी स्पेशल ब्रांच स्पेशल ब्रांच के डाटा सेंटर में अासमा सॉफ्टवेयर स्थापित किया गयाफोटो अमित दास देंगे रांची. सोशल मीडिया पर जारी सूचनाओं पर नजर रखने और उपयोगी सूचनाओं को एकत्र करने के लिए स्पेशल ब्रांच आसमा सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगी. स्पेशल […]

सोशल मीडिया की सूचनाओं पर नजर रखने के लिए आसमा सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगी स्पेशल ब्रांच स्पेशल ब्रांच के डाटा सेंटर में अासमा सॉफ्टवेयर स्थापित किया गयाफोटो अमित दास देंगे रांची. सोशल मीडिया पर जारी सूचनाओं पर नजर रखने और उपयोगी सूचनाओं को एकत्र करने के लिए स्पेशल ब्रांच आसमा सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगी. स्पेशल ब्रांच के डाटा सेंटर में यह सॉफ्टवेयर दिल्ली ट्रिपल आइटी के डॉक्टर पोनुरंगम कुमारगुरु के सहयोग से स्थापित किया गया है. अगले एक माह तक इसका उपयोग ट्रायल के तौर पर किया जायेगा. सफलता मिलने पर इसका उपयोग आगे किया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि अगर नक्सली सोशल मीडिया के जरिये कोई गलत प्रचार करते हैं अथवा किसी व्यक्ति द्वारा गलत काम के लिए भीड़ को एकत्र करने की तैयारी की जारी है, तब इस सॉफ्टवेयर के जरिये उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी. पुलिस के पास यह भी जानकारी होगी कि सोशल मीडिया का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिये किया गया है. संबंधित व्यक्ति ने किस फोन का उपयोग किया है. सूचना मिलने से संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई में असानी होगी. एडीजी ने बताया कि सॉफ्टवेयर भारत सरकार की ओर से डॉक्टर पोनुरंगम कुमारगुरु ने तैयार किया है. इसलिए उन्होंने इस सॉफ्टवेयर को पुलिस मुख्यालय को देने के लिए रुपये नहीं लिये हैं. इससे पहले पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित डाटा सेंटर के हॉल में डीजीपी डीके पांडेय सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारियों को डॉ पोनुरंगम कुमारगुरु ने आसमा सॉफ्टवेयर की उपयोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी. सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है, इसके बारे में भी बताया गया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे इससे पहले देश के 31 पुलिस संगठन के बीच सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दे चुके हैं. कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय के सभी एडीजी, आइजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें