18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी

सफलता के लिए सही मार्गदर्शन जरूरीपूर्णिमा टोप्पो बीआइटी सिंदरी से एमटेक कर रही पूर्णिमा टोप्पो खेल के प्रति काफी सचेत रहती थी़ं खो खो से लेकर लॉन टेनिस तक में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत रहतीं़ वह कहती हैं कि सही दिशा निर्देश मिला रहता, तो शुरुआत में पहचान बना चुकी होती़ इसके बावजूद […]

सफलता के लिए सही मार्गदर्शन जरूरीपूर्णिमा टोप्पो बीआइटी सिंदरी से एमटेक कर रही पूर्णिमा टोप्पो खेल के प्रति काफी सचेत रहती थी़ं खो खो से लेकर लॉन टेनिस तक में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत रहतीं़ वह कहती हैं कि सही दिशा निर्देश मिला रहता, तो शुरुआत में पहचान बना चुकी होती़ इसके बावजूद पढ़ाई पूरी करने के बाद जिम ज्वाइन की़ छह महीने तक पावर लिफ्टिंग की ट्रेनिंग की़ इस दाैरान 2013 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल फेडरेशन पावर लिफ्टिंग में तीसरा पुरस्कार मिला़ इसके बाद हौसला बढ़ता गया़ वह कहती हैं कि माता-पिता ने भी हमेशा हौसला बढ़ाया़ पूर्णिमा का कहना है कि यदि लड़कियों को पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, तो सरकार को मदद करनी होगी़ सरकार मदद करती है, तो कई लड़कियां आगे बढ़ कर राज्य का नाम रोशन कर सकती है़ं ………………….यह मिला पुरस्कार 2013 : हिमाचल प्रदेश में नेशनल फेडरेशन पावर लिफ्टिंग में तीसरा पुरस्कार 2013 : जम्मू में नेशनल पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल 2014 : नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल2013-15 : स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल ……………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें