ओके:::कांके प्रखंड में चुनाव प्रचार जोर पकड़ाकांके़ कांके प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है़ कांके 19 के जिला परिषद प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण तिवारी ने बोड़ेया,अरसंडे, संग्रामपुर में पदयात्र कर वोट मांगा़ संजर ने चूड़ी टोला, मिल्लत कॉलोनी, अरसंडे, मोजिबुल अंसारी ने बीएयू कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, हाजी चौक, रिनपास वार्डर लेन, नीतीश कुमार तिवारी सोनु ने सतकनादु, बताकनादु, अरसंडे बाजारंटांड़ में जनसंपर्क किया़ हाजी मो शमीम, सोहराई टोप्पो, मनिक तिर्की, शशि रंजन सिंह व मुश्ताक आलम ने चरदी, उलातू, चूड़ी टोला, बाजार टांड़, रिनपास आयालेन का दौरा किया़ वहीं बिनोद सांगा ने सेमरटोली, पतराटोली, वेटनरी, अरसंडे में जनसंपर्क किया़ कांके 18 के इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगर ने पतगाई, चामा, बुकरू, बाढ़ु, पिठोरिया, अभिषेक कुमार ने नगड़ी, बुकरू, पिठोरिया, कोनकी, कांंके 17 के समनूर मंसूरी ने जयपुर, कोंगें, कामता, प्रेमनगर, गौरी शंकर महतो ने सुकुरहुटू दक्षिणी, मनातू का दौरा किया़ राजेंद्र मेहता ने मनातू से सुकुरहुटू रिंग रोड, सुकुरहुटू, कदमा, प्रेमनगर, कोंगे में जनसंपर्क किया़ मुखिया व पंसस का दौरा व मोटरसाइकिल जुलूसकांके. कांके दक्षिणी के मुखिया प्रत्याशी अमित तिर्की ने अरसंडे, मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला, बाजार टांड़ में मोटरसाइकिल रैली निकाली. वहीं अनिता गाड़ी, सीमा तिर्की, विष्णु कच्छप, पवन टोप्पो, ऋषि बाजार टांड़, टंगरा टोली, चूड़ी टोला का दौरा किया. जयपुर पंचायत की उषा रानी देमता ने कदमा, जयपुर, कोंगे, शशि पूनम नाग ने जयपुर, कोंगे, कामता का दौरा किया. वहीं एलिस टोप्पो ने पंचायत क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. कांके पश्चिमी पंचायत के हीरामनी बेक ने पतराटोली हाजी चौक रिनपास कैंपस, ज्योति निशा नाग ने रिनपास, आयालेन, पतराटोली, हाजी चौक का दौरा किया. अलका तिर्की ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. रुबी देवी ने छिटकल टोला, मुंडा टोली, साहू मुहल्ला, पंचायत समिति सदस्य कांके दक्षिणी के मो सुहेल छोटू, शराफत हुसैन राजू, अख्तर हुसैन ने मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला, बाजारटांड़ का दौरा किया.
ओके:::कांके प्रखंड में चुनाव प्रचार जोर पकड़ा
ओके:::कांके प्रखंड में चुनाव प्रचार जोर पकड़ाकांके़ कांके प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है़ कांके 19 के जिला परिषद प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण तिवारी ने बोड़ेया,अरसंडे, संग्रामपुर में पदयात्र कर वोट मांगा़ संजर ने चूड़ी टोला, मिल्लत कॉलोनी, अरसंडे, मोजिबुल अंसारी ने बीएयू कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, हाजी चौक, रिनपास वार्डर लेन, नीतीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement