23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का समापन

पर्व : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का समापनछठ घाटों पर आस्था की भीड़आस्था का महापर्व छठ रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धा व उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. बुधवार को नदी व तालाब छठ घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि व मंगलमय […]

पर्व : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का समापनछठ घाटों पर आस्था की भीड़आस्था का महापर्व छठ रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धा व उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. बुधवार को नदी व तालाब छठ घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि व मंगलमय की कामना की. इससे पूर्व व्रतियों ने मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. चार दिवसीय इस महापर्व के दौरान गली-मुहल्लों में छठ मइया के गीत बजते रहे. पूजा समितियों व स्वयंसेवी संगठनों की ओर से व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी थी. छठ घाटों तक पहुंचने वाली सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. तोरण द्वार भी बनाये गये थे. कई समितियों ने व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें