रांची. बिशप अमृत जय एक्का ने कहा कि 170 साल पहले सुसमाचार छाेटानागपुर पहुंचा और यहां के साथ साथ पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है़ हर मसीही का दायित्व है कि इसे दूसरों तक पहुंचाये़ं वह जीइएल चर्च, खोरहाटोली में मिशन पर्व उत्सव में संदेश दे रहे थे़ .
रेव्ह एचके बाबा, पादरी उत्तम मिंज, पादरी जयवंत लिंडा ने शुभकामनाएं दी़ं इस मौके पर मरियम टोली, मोहराम टोली, महुआ टोली, कोकर तिरिल, डेला टोली, आदर्श नगर, आनंद नगर, सरना टोली, दक्षिण-पश्चिम टोली, गिरजा टोली, मिशन कॉलोनी व संडे स्कूल के सदस्यों ने सामूहिक गीत व भजन प्रस्तुत किये़ आयोजन में पादरी निकास टोप्पो, कुलन गुड़िया, एरेन तिग्गा, निरल आईंद, नियारन गुड़िया, आशीष कुमार होरो, क्रिस्टोफर एक्का, रुथ मिंज, प्रभा टोप्पो, मरियम तिर्की व अन्य ने योगदान दिया़.
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च रांची में संडे स्कूल दिवस : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च रांची पेरिश का संडे स्कूल दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ़ मुख्य अतिथि बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि बच्चे दस आज्ञाओं को मानें और नेकी की राह पर चले़ं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई़ं समूह गान, एक्शन सांग जैसी कई प्रस्तुतियां हुई़ं आयोजन युवा संघ आरसीवाइओ की ओर से किया गया़.
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च कांके में समीर व एलन अव्वल : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च कांके में संडे स्कूल दिवस पर बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताएं हुई़ बोरा रेस में समीर ने पहला, पायल ने दूसरा व अतुल ने तीसरा स्थान पाया. वहीं मेढ़क दौड़ में एलन को प्रथम, निभा को द्वितीय व सुशांति को तृतीय पुरस्कार मिला़ गुलेल चलाओ, रस्साकशी, खजाने की खोज, कागज से ड्रेस बनाओ, झांकी व अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई़ आयोजन में युवा संघ के सुजीत कुजूर, विश्राम तोपनो, श्वेता तोपनो, नवल कुजूर, अचला एक्का, वर्षा एक्का, ज्योति रश्मि ने अहम भूमिका निभायी़.
ईश्वर को जानें, पाप से बचें : ब्रदर अमर केरकेट्टा : ब्रदर अमर केरकेट्टा ने कहा कि लोग ईश्वर के बारे में नहीं जानते, इसलिए पाप में फंस जाते है़ं यदि लोग यह जान जायें कि परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु को इसलिए इस दुनिया में भेजा कि वह हमारे पापों को अपने ऊपर उठा लें, यीशु ने हमारी चंगाई के लिए कोड़े खाये, उन्हेांने अंत तक हमारे साथ रहने की प्रतिज्ञा की है और वे हमें हर बुरी परिस्थिति से उबार सकते हैं, तो वे गलत रास्ते पर नहीं चलेंगे़ इसलिए जरूरी है कि हम ईश्वर को जानें और उन पर विश्वास करे़ं वह बेथेसदा कंपाउंड, बाबूलेन में आयोजित ‘ब्लेस रांची- 2015’ कार्यक्रम में युवाअों से रूबरू थे़ इससे पूर्व ब्रदर मैक्लीन खलखो ने स्तुति आराधना के गीत पेश किये़ एक्शन सांग व नाटक ‘विजय जुलूस’ की प्रस्तुति भी हुई़ कुमुद व विक्की ने ईश्वर को स्वीकारने के बाद अपने जीवन में आये परिवर्तन की जानकारी दी़ कार्यक्रम का संचालन स्टेफी व दिव्या ने किया़