कोलेबिरा. कोलेबिरा- बानो मुख्य पथ पर शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार दाे युवकाें की माैत हाे गयी. तीसरा घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, आलोक कुमार (भंवरपहाड़), अनमोल कुमार (बोकबा) व हरिजन कॉलाेनी निवासी सुधीर यादव एक ही बाइक से लचरागढ़ की ओर जा रहे थे.
बोंगराम के पास बाइक पेड़ से टकरा गयी. उसके परखचे उड़ गये. बाइक चला रहा आलाेक आैर अनमाेल ने घटनास्थल पर ही दम ताेड़ दिया. सुधीर घायल हो गया. उसने माेबाइल फाेन से परिजनाें काे घटना की जानकारी दी. परिजन सभी को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सकों ने अनमोल और आलोक को मृत घोषित कर दिया. घायल सुधीर को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
अस्पताल में परिजनाें का हंगामा
कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में देर हाेने पर परिजनों ने हंगामा किया. डॉक्टरों के नशे में रहने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि आपात स्थिति में हर वक्त डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. इस बीच घटना की सूचना मिलेत ही पुलिस पहुंची. दाेनाें शवाें को अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया.