21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटीसिलवे के छठ घाट तैयार…ओके

टाटीसिलवे के छठ घाट तैयार…ओके दो तसवीर हैसंवाददाता, रांचीटाटीसिलवे के छठ घाट पूजा के लिए तैयार हैं. स्थानीय स्वर्णरेखा नदी तथा टाटी तालाब में मुख्य रूप से छठ पूजा होती है. तालाब में टाटी पूर्वी पंचायत के व्रती, जबकि स्वर्णरेखा नदी घाट पर लगभग पूरे टाटीसिलवे सहित दीपाटोली कैंट, बूटी मोड़, बरियातू व कोकर तक […]

टाटीसिलवे के छठ घाट तैयार…ओके दो तसवीर हैसंवाददाता, रांचीटाटीसिलवे के छठ घाट पूजा के लिए तैयार हैं. स्थानीय स्वर्णरेखा नदी तथा टाटी तालाब में मुख्य रूप से छठ पूजा होती है. तालाब में टाटी पूर्वी पंचायत के व्रती, जबकि स्वर्णरेखा नदी घाट पर लगभग पूरे टाटीसिलवे सहित दीपाटोली कैंट, बूटी मोड़, बरियातू व कोकर तक से छठ व्रती आते हैं. उक्त छठ घाटों की सफाई का काम पूरा हो गया है. तालाब की सफाई व पूजा में प्रबंधन का काम काली पूजा समिति के सदस्य करते हैं. समिति के सनील जॉय, कृष्णा पाहन, राजकुमार शर्मा, टीनू सिन्हा व सुरेंद्र महतो इस बार भी सक्रिय हैं. वहीं स्वर्णरेखा नदी घाट की व्यवस्था स्वर्णरेखा छठ पूजा व मंदिर निर्माण समिति संभालती है. समिति यहां कुछ वर्षों से एक सूर्य मंदिर का निर्माण भी करा रही है. समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रसाद, केडी शर्मा, राजदेव सिंह व अरुण तिवारी ने घाट पर साफ-सफाई सहित रास्ता का निर्माण कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें