21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग मुख्य हेडिंग : द्विभाषीय के रूप में अवसरों की नहीं है कमी रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीआइटी मेसरा डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट (ह्यूमेनिटी) के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार चंद तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर निशिकांत कुमार ने पाठकों […]

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग मुख्य हेडिंग : द्विभाषीय के रूप में अवसरों की नहीं है कमी रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीआइटी मेसरा डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट (ह्यूमेनिटी) के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार चंद तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर निशिकांत कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. विदेशी भाषा के जानकार धर्मेंद्र कुमार चंद ने बताया कि युवाओं के लिए विदेशी भाषाओं में कैरियर बनाने के और रोजगार पाने के सुनहरे अवसर मौजूद हैं. विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इटालियन, अरबी भाषा काफी लोकप्रिय है. ऐसी भाषाओं के बाद कोरियन, जैपनीज तथा चाइनीज भाषाएं भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं. आइटी तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अलावा पर्यटन तथा होटल प्रबंधन के क्षेत्र में विदेशी भाषाओं के जानकारों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इसके अलावा स्कूलों और कॉलेज में विदेशी भाषाओं के जानकारों की नियुक्ति शिक्षक के रूप में की जाती है. देश के अलावा विदेशों के स्कूलों में विदेशी भाषा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के अवसर आते रहते हैं. विदेशी भाषा के लिए जवाहरलाल विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इसलामिया, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, द इंगलिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूर्निवसिटी आदि प्रमुख हैं जहां से विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन तथा प्रोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करायी जाती है. इसके अलावा विदेशी दूतावास भी कई पाठ्यक्रमों का संचालन करवाते हैं. विदेशी भाषाओं के छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है. निशिकांत कुमार ने बताया कि पर्यटन तथा होटल के क्षेत्र में कैरियर और रोजगार उपलब्ध है. ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर पर्यटन तथा होटल उद्योग के क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है. कहा कि यदि भाषा पर मेहनत की जाये, तो अवसरों की कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें