इंदिरा आवास के निर्माण में लगेंगे 8535 राज मिस्त्री सरकार जिलावार बहाल करेगी राज मिस्त्री को-केंद्र के गाइडलाइन के अनुरूप होगा कामप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य में इंदिरा आवास निर्माण के लिए 8535 राज मिस्त्री को लगाया जायेगा. यानी इंदिरा आवास के लिए राज मिस्त्री बहाल किये जायेंगे. ऐसा केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप किया जायेगा. केंद्र सरकार ने यह व्यवस्था की है कि सारे राज्यों में इंदिरा आवास के लिए मापदंड का पालन हो. इसके तहत राज मिस्त्री लाभुक के साथ काम पर लगेंगे. इन राज मिस्त्री को जिलावार बहाल किया जायेगा. झारखंड ने सेमी स्कील्ड 8000 व पूर्ण प्रशिक्षित 535 राज मिस्त्री को अपने स्तर से ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है. इसके लिए जिलावार उनका चयन भी कर लिया गया है. साथ ही इस कार्य के लिए केंद्र सरकार से 10.5 करोड़ रुपये की मांग भी की गयी है. इन्हें प्रशिक्षित करने के बाद काम पर लगाया जायेगा. बनेंगे 49701 आवासझारखंड में इस वित्तीय वर्ष में 49701 इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह भी तय कर लिया गया है कि किस जिले में कितने आवास बनने हैं. इन सारे आवासों के निर्माण में मापदंड का पालन कराना है. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास के नर्मिाण में लगेंगे 8535 राज मस्त्रिी
इंदिरा आवास के निर्माण में लगेंगे 8535 राज मिस्त्री सरकार जिलावार बहाल करेगी राज मिस्त्री को-केंद्र के गाइडलाइन के अनुरूप होगा कामप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य में इंदिरा आवास निर्माण के लिए 8535 राज मिस्त्री को लगाया जायेगा. यानी इंदिरा आवास के लिए राज मिस्त्री बहाल किये जायेंगे. ऐसा केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement