बड़े स्टोर्स में भी मिल रही हैं छठ सामग्रियांरांची. छठ महापर्व के लिए बाजार सज चुका है. लोग जरूरत के अनुसार खरीदारी भी कर रहे हैं. पूरे शहर में शहर छठ सामग्रियों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये गये हैं. हरमू स्थित डेली मार्केट में भी फल के स्टॉल लगाये गये हैं. आंवला, बेर, बादाम, चना, हल्दी, केतारी बिक रही हैं. छठ के बढ़ते बाजार को देखते हुए बड़े स्टोर में भी इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पूजन सामग्रियों के साथ ही खाद्यान्न, फल भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. छठ में शुद्धता व सफाई के महत्व को देखते हुए अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. बिग बाजार को तो छठ के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है. यहां चीनी, आटा, चावल, तेल, नारियल, सेब, केला, संतरा के साथ ही फल, ड्राइ फ्रूट्स, जगैरी, घी आदि उपलब्ध कराये गये हैं. मेहंदी के लिए भी अलग काउंटर लगाया गया है. इसके अलावा छठ घाट के पास भी सेवा काउंटर लगाये जायेंगे. इसमें दूध, चाय, अगरबत्ती आदि का वितरण किया जायेगा. रघुवंशी स्टोर में दूध उपलब्धता के लिए विशेष उपाय किये गये हैं. दुकान में आॅर्डर देकर जरूरत के अनुसार ओसम दूध लिया जा सकता है. इसके अलावा पूजन सामग्रियां भी उपलब्ध करायी गयी है.
BREAKING NEWS
बड़े स्टोर्स में भी मिल रही हैं छठ सामग्रियां
बड़े स्टोर्स में भी मिल रही हैं छठ सामग्रियांरांची. छठ महापर्व के लिए बाजार सज चुका है. लोग जरूरत के अनुसार खरीदारी भी कर रहे हैं. पूरे शहर में शहर छठ सामग्रियों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये गये हैं. हरमू स्थित डेली मार्केट में भी फल के स्टॉल लगाये गये हैं. आंवला, बेर, बादाम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement