17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया से अपहृत असुर जाति के दोनों बच्चे बरामद

पिठोरिया से अपहृत असुर जाति के दोनों बच्चे बरामद बच्चों के गायब होने को लेकर शुक्रवार को दर्ज हुआ था अपहरण का केस रांची. पिठोरिया थाना क्षेत्र से अपहृत असुर जाति के दो बच्चे कार्तिक असुर और मुकेश असुर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों बच्चों को बरियातू चाइल्ड लाइन से बरामद किया […]

पिठोरिया से अपहृत असुर जाति के दोनों बच्चे बरामद बच्चों के गायब होने को लेकर शुक्रवार को दर्ज हुआ था अपहरण का केस रांची. पिठोरिया थाना क्षेत्र से अपहृत असुर जाति के दो बच्चे कार्तिक असुर और मुकेश असुर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों बच्चों को बरियातू चाइल्ड लाइन से बरामद किया गया है. बरामद बच्चों को उनकी मां धनिया असुर को सौंप दिया गया है. यह जानकारी शनिवार की शाम पांच बजे ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि असुर जाति के दोनों बच्चे मूल रूप से गुमला के रहनेवाले हैं. उन्होंने पठोरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एलिस इंगलिस स्कूल में पढ़ाने के लिए लाया गया था. दोनों बच्चों की मां भी स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी. दोनों बच्चे 11 नवंबर को स्कूल से कहीं चले गये. काफी खोजबीन करने के बावजूद जब दोनों का सुराग नहीं मिला, तब बच्चों की मां शुक्रवार को पिठोरिया थाना पहुंची. उसकी लिखित शिकायत पर दोनों के अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया था. बताया जाता है कि जब मामले की जानकारी शनिवार को पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को मिली, तब एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पठोरिया थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव और जमादार विनोद ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पिठोरिया थाना प्रभारी को शनिवार को जानकारी मिली कि दोनों बच्चे लोअर बाजार थाना क्षेत्र में भटक रहे थे, जिसे पुलिस ने चाइल्ड लाइन पहुंचा दिया है. इसके बाद पुलिस की टीम चाइल्ड लाइन पहुंची और दोनों बच्चों को बरामद कर लिया. दोनों बच्चों ने अपनी मां को बताया है कि उन्हें क्लास में बतायी जानेवाली भाषा समझ में नहीं आती थी. उन्हें पढ़ने में मन भी नहीं लगता था. इसलिए वे दोनों अपनी मां के पर्स से तीन हजार रुपये निकाल कर खुद ही गायब हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें