18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नेहरू के साथ मुंबई के ताज में खाना

प्रधानमंत्री नेहरू के साथ मुंबई के ताज में खानावर्ष 1948 के फरवरी महीने में कोलकाता से मेरे बहनोई उदय शंकर दीदी अमला शंकर अौर भ्राता आनंद शंकर के साथ मैं मुंबई गया. मुंबई के जुहू बीच पर उन्होंने एक बांग्ला किराये पर ले रखा था. उन्हीं दिनों हमलोग सपरिवार मुंबई के विख्यात ताजमहल होटल में […]

प्रधानमंत्री नेहरू के साथ मुंबई के ताज में खानावर्ष 1948 के फरवरी महीने में कोलकाता से मेरे बहनोई उदय शंकर दीदी अमला शंकर अौर भ्राता आनंद शंकर के साथ मैं मुंबई गया. मुंबई के जुहू बीच पर उन्होंने एक बांग्ला किराये पर ले रखा था. उन्हीं दिनों हमलोग सपरिवार मुंबई के विख्यात ताजमहल होटल में दोपहर का खाना खाने के लिए गये. वहां से नीचे उतरते वक्त हमने देखा प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अपने तीन साथियों के साथ तेज कदमों से ऊपर आ रहे हैं. उदय शंकर से नजर मिलते ही उन्होंने हाय उदय कह कर गले लगाया अौर साथ में खाना खाने के लिए आमंत्रित किया. हमने खाना खा लिया यह जानकर भी उन्होंने एक नहीं सुनी अौैर हम सभी को अपने साथ ऊपर ले गये. पंडित जी के आने की खबर मिलते ही पूरे होटल में हलचल मच गयी अौर होटल के मैनेजर ने सभी के लिए एक अलग कमरे में खाने की व्यवस्था कर दी. सभी के लिए खाने का अॉर्डर हुआ पर पेट भरा होने के कारण हमने सिर्फ आइसक्रीम ही खायी. करीब एक घंटे तक वहां सभी लोगों ने गपशप कर अपना समय बिताया. उस समय मुझे यह सोचकर आश्चर्य लग रहा था कि मैं सचमुच भारत के प्रधानमंत्री के साथ ही एक ही टेबल पर बैठा हूं. इसके बाद सभी ने एक -दूसरे से विदा ली. अपनी-अपनी गाड़ी में बैठे अौर उनके साथ कोई अंगरक्षक भी नहीं था. इन दिनों ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता. – विशु नंदी, लालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें