23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परश्रिम से ही मिलती है सफलता

परिश्रम से ही मिलती है सफलता- उर्सुलाइन इंटर कॉलेज का ग्रैंड एनुअल मीट- 2015 ………………………………..लाइफ रिपोर्टर @ रांचीफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सफलता हासिल करने में गरीबी बाधक नहीं बन सकती़ जो अनुशासन, परिश्रम, चरित्र निर्माण पर जोर देता है वह ऊंचाइयों को […]

परिश्रम से ही मिलती है सफलता- उर्सुलाइन इंटर कॉलेज का ग्रैंड एनुअल मीट- 2015 ………………………………..लाइफ रिपोर्टर @ रांचीफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सफलता हासिल करने में गरीबी बाधक नहीं बन सकती़ जो अनुशासन, परिश्रम, चरित्र निर्माण पर जोर देता है वह ऊंचाइयों को जरूर छूता है़ छात्राएं देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मदारियों को हमेशा याद रखे़ं वह शुक्रवार को उर्सुलाइन इंटर कॉलेज के ग्रैंड एनुअल मीट – 2015 में बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को संबोधित कर रहे थे़हर जिले में खोलें स्कूल- इंटर कॉलेजजैक सचिव मोहनचंद मुकीम ने स्कूल प्रबंधन से कहा कि वह राज्य के हर जिले में उर्सुलाइन स्कूल और इंटर कॉलेज खाेले़ं यह इंटर कॉलेज दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है़ एक समय था जब लोग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सिर्फ नेतरहाट का नाम लेते थे, पर अब यह शिक्षण संस्थान कई मामलों में उससे बेहतर साबित हो रहा है़माता- पिता को जरूर रुलाएंडॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज के निदेशक फादर अशोक कुजूर ने कहा कि अपने माता- पिता को जरूर रुलाएं, पर उनकी आंखों में आंसू अापकी असफलता के दुख के नहीं, बल्कि सफलता की खुशी और गर्व के हो़ं इंटर कॉलेज के दो वर्ष की पढ़ाई के दौरान माता- पिता हर छात्रा पर औसतन दो लाख रुपये खर्च करते है़ं इसके बदले छात्राओं को उन्हें कम से कम अच्छा परीक्षा परिणाम व अच्छा चरित्र अवश्य देना चाहिए़संस्थापिका ने दिया नारी शिक्षा पर जोरप्रोविंसियल सिस्टर शुचिता शालिनी खालखो ने कहा कि उर्सुलाइन धर्मसमाज की संस्थापिका अंजेला मेरिसी ने नारी शिक्षा पर जोर दिया और स्थापना काल से ही यह धर्मसमाज इस दिशा में कार्यरत है़ छात्राएं अनुशासन, शिष्टाचार, विनम्रता जैसे मूल्य अपनायें. ईश्वर पर आस्था रखें और अपना जीवन आत्मसम्मान के साथ जीएं. मुरलीधर नंद किशोर ने भी विचार रखे़ प्राचार्या सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर इवा जस्टिना रोमोलड, सिस्टर मटिल्डा, सिस्टर हेलेन, सिस्टर जेम्मा, एली टोप्पो, व काफी संख्या में लोग मौजूद थे़टॉपर्स ने दिये टिप्सइंटर कॉलेज की टाॅपर्स माधुरी कच्छप, शबनम सबा व सुजाता केरकेट्टा ने भी टिप्स दिये़ उन्होंने कहा कि इंटर कॉलेज के दो साल छात्राओं के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है़ं ये उनके जीवन को संवार भी सकते हैं और बरबाद भी कर सकते है़ं सफलता अकारण नहीं मिलता़ यह सतत परिश्रम का परिणाम है़नेपाली नृत्य और देशी तड़काइस दौरान छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बनाये रखा़ नेपाली नृत्य, एकांकी देशी तड़का, प्रार्थना नृत्य, गीत, फैशन शो व अन्य प्रस्तुतियों पर छात्राओं ने खूब तालियां बजायी़ कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवालों में पृथा बोस, प्रणीता बेक, सादिया शमीम, फाइव स्टार ग्रुप सहित आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की छात्राएं शामिल थी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें