18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व-त्योहार: चार दिवसीय छठ महापर्व 15 से

रांची: चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार 15 नवंबर से शुरू हो जायेगा. रविवार को नहाय खाय है. इस दिन रात 12.52 मिनट तक चतुर्थी है. इसके बाद से पंचमी लग जायेगी. रविवार को व्रतधारी प्रात: स्नान-ध्यान कर पूजा घरों की विशेष साफ सफाई कर कद्दू, चावल, दाल आदि बनायेंगी अौर उसे भगवान को अर्पित करेंगी. […]

रांची: चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार 15 नवंबर से शुरू हो जायेगा. रविवार को नहाय खाय है. इस दिन रात 12.52 मिनट तक चतुर्थी है. इसके बाद से पंचमी लग जायेगी. रविवार को व्रतधारी प्रात: स्नान-ध्यान कर पूजा घरों की विशेष साफ सफाई कर कद्दू, चावल, दाल आदि बनायेंगी अौर उसे भगवान को अर्पित करेंगी. प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा. इस दिन से व्रतधारी नियम-निष्ठा के साथ रहेंगी अौर पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाये, इसकी कामना करेंगी.

सोमवार को खरना है. इस दिन व्रतधारी दिन भर उपवास रखने के बाद शाम में भगवान की पूजा-अर्चना कर उन्हें खीर, रोटी, मूली, केला सहित अन्य सामग्री अर्पित करने के बाद स्वयं इसे ग्रहण करेंगी. इसके बाद प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा. इस दिन रात 12.14 बजे तक पंचमी है. इसी दिन से व्रतधारियों का 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. 17 को व्रतधारी दिन भर उपवास रख कर शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. इस दिन रात 11.07 बजे तक षष्ठी है. वाराणसी पंचांग के अनुसार इस दिन शाम 5.23 बजे सूर्यास्त होगा.

डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि रांची के स्थानीय समय के अनुसार इस दिन शाम 5.34 बजे सूर्यास्त होगा. वहीं, बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. पंचांग के अनुसार प्रात: 6.38 बजे सूर्योदय है. पर स्थानीय समय के अनुसार 6.49 बजे सूर्योदय है. जिसके बाद लोग अर्घ्य देंगे . इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा. इस रात 9.38 बजे तक सप्तमी है. छठ महापर्व के बीच में कोई भी तिथि क्षय नहीं है.

छठ महापर्व को लेकर खरीदारी शुरू : छठ महापर्व को लेकर खरीदारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को लोगों ने सूप, दौरा, नारियल सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की. बाजार में छठ के लिए मिट्टी के चूल्हे से लेकर लोहा के चूल्हे, आम की लकड़ी सहित अन्य सामाग्री की ब्रिकी भी हुई. कई लोगों ने पूजा में प्रयोग होनेवाले मिट्टी के बर्तन व कांसा के बर्तन आदि की भी खरीदारी की. शुक्रवार से बाजार में खरीदारी में तेजी आ जायेगी.

सूप व दौरा की कीमत
सूप सिंगल बुनावट 35-40 (विशिष्ट 100-120), चौड़ी टोकरी 50-60, दौरा बड़ा बीना हुआ 250-260, मध्यम 200, छोटा 140, पंखा 15, नारियल 20 से 30 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है.

कार्तिक पूर्णिमा तक कौन पर्व कब -कब
गोपाष्टमी 19, अक्षय नवमी 20, प्रबोधिनी एकादशी 22, सोम प्रदोष 23 , बैकुंठ चतुदर्शी 24 व कार्तिक पूर्णिमा 25 को. पूर्णिमा 25 को रात्रि शेष 4.19 बजे तक है. इसी दिन स्नान ध्यान व व्रत की पूर्णिमा है. शुक्लपक्ष में चतुदर्शी तिथि छय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें