मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी भीड़ढाक-बाजा, शंख ध्वनि के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने मां काली की आरती में हिस्सा लियावरीय संवाददाता, रांची राजधानी में गुरुवार को मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को दीपावली होने के कारण पंडालों में अधिक भीड़ नहीं थी. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित पैंसठवें काली पूजा महोत्सव को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक भक्त मां के दर्शन के लिए अाते रहे. मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि प्रात: सात बजे मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. दोपहर में भोग निवेदन किया गया. इसके बाद पूजा परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. महाभोग भंडारे का प्रसाद समिति द्वारा पार्सल पैक में भी दिया जा रहा है, जिसे लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. संध्या सात बजे से माता की आरती की गयी. ढाक-बाजा, शंख ध्वनि के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने मां काली की आरती में हिस्सा लिया. महाभोग में जयराम साव, अशोक गुप्ता, राजू चौरसिया, जयदेव घोष, संदीप सिन्हा, निर्मल गुप्ता, विजय सिन्हा, विवेक सहाय, सुनील सिन्हा, मुकेश ठाकुर, सुरेन्द्र पाल, चंदन सिंह, कमल गुप्ता, नवीन मल्होत्र, सिन्टू ठाकुर, सुजीत मालाकार सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा. न्यू पूजा काली समिति डोरंडा : न्यू पूजा काली समिति डोरंडा के 33वें पांच दिवसीय महोत्सव में शामिल होने के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे. यहां राजस्थानी किले का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें मां के नौ रूप के दर्शन किये जा रहे हैं. पूजा परिसर में मेला भी लगाया गया है, जिसमें बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने के स्टॉल के अलावा अन्य सामग्रियों के स्टॉल लगाये गये हैं. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि 14 नवंबर तक हर दिन 11.30 बजे से भोग का वितरण किया जायेगा. शुक्रवार को दिन में 11 बजे से पूजा परिसर में चित्राकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 10.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. कोई भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसी दिन शाम में पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, अजय घोष, मनोज मालाकार, अमीत गुप्ता, बिट्टू घोष, मोनू घोष, टापू घोष सहित अन्य सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं. पंडाल के साथ झूला भी बना आकर्षण का केंद्रहर दिन महाभोग का किया जा रहा वितरणश्रीश्री एक लाख आठ श्रीश्री दक्षिणकाली पूजनोत्सव समिति शाहदेव नगर रातू रोड हेहल की प्रतिमा का गुरुवार को विसर्जन कर दिया गया. सुबह नौ बजे चुमावन, खोइंछा भराई आदि किया गया. एवरग्रीन क्लब चुटिया में बने काल्पनिक मंदिर को देखने के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे. यहां की प्रतिमा का विसर्जन 13 नवंबर शुक्रवार को किया जायेगा. कोचिन के सिलवासा स्थित काली मंदिर का प्रारूप देखने के लिए कडरू सेकेंड कोआपरेटिव कॉलोनी में काफी संख्या में भक्त आये थे. यहां बच्चों व बड़ों के लिए झूले भी लगाये गये हैं. जिसमें बड़ा झूला से लेकर ड्रैगेन व नाव से लेकर अन्य झूले लगे हैं. यहां शनिवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. उदय शुक्ला ने कहा कि भक्त मेले का खूब आनंद ले रहे हैं. नेताजी सुभाष क्लब थड़पखना सरकारी कुआं में काल्पनिक मंदिर को देखने के लिए काफी संख्या में भक्त यहां आ रहे हैं. अध्यक्ष किरण प्रकाश ने कहा कि यहां गुरुवार को खीर महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं, शुक्रवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की अोर से राजस्थान के शीप महल का प्रारूप देखने के लिए गुरुवार को काफी संख्या में भक्त आये थे. यहां मीना बाजार व बड़े-बड़े झूले भी लगाये गये हैं. जिसका भक्त आनंद ले रहे हैं. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा बबलू ने कहा कि यहां की प्रतिमा का विसर्जन 15 नवंबर को होगा. हर दिन भोग का वितरण किया जा रहा है. अनंतपुर-निवारणपुर श्री काली पूजा समिति की अोर से इस वर्ष बंगाल के गांव का दृश्य तैयार किया गया है. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भक्त यहां आ रहे हैं. समिति के अध्यक्ष रुबल सिंह अलंग व सचिव राजीव रंजन ने कहा कि 13 तक हर दिन प्रसाद का वितरण किया जायेगा.14 को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. नव जागृति संघ लोअर चुटिया की अोर से रजत जयंती वर्ष के अवसर पर स्वर्ग लोक के इंद्र दरबार का दृश्य दिखाया गया है, जहां सभी देवता निवास कर रहे हैं अौर भक्तों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. 14 तक हर दिन आरती की जायेगी व भोग का वितरण किया जायेगा.14 की रात में जागरण का आयोजन किया गया है. संघ के अनूप केशरी, चंद्रिका लाल महतो, जयदीप सौर, अध्यक्ष दिनेश सौर पप्पू राम, अमन सहित अन्य सदस्य पूजा के भव्य आयोजन में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी भीड़
मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी भीड़ढाक-बाजा, शंख ध्वनि के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने मां काली की आरती में हिस्सा लियावरीय संवाददाता, रांची राजधानी में गुरुवार को मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को दीपावली होने के कारण पंडालों में अधिक भीड़ नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement