17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जग तारण घर में दियरा बार अइनी हो…

जग तारण घर में दियरा बार अइनी हो… एक हजार महिलाअों ने की मां काली की महाआरतीजल संरक्षण जीवन संरक्षण का लिया गया संकल्पलाइफ रिपोर्टर @ रांची काली पूजा समिति किशोरगंज के पूजा पंडाल में मां काली का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. गुरुवार शाम महाआरती का आयोजन किया गया. करीब […]

जग तारण घर में दियरा बार अइनी हो… एक हजार महिलाअों ने की मां काली की महाआरतीजल संरक्षण जीवन संरक्षण का लिया गया संकल्पलाइफ रिपोर्टर @ रांची काली पूजा समिति किशोरगंज के पूजा पंडाल में मां काली का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. गुरुवार शाम महाआरती का आयोजन किया गया. करीब एक हजार महिलाएं एक रंग और डिजाइन की साड़ी में मां काली की महाआरती की. रीमा वर्मा ने आरती पाठ किया. महाआरती को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. इससे पहले रीमा वर्मा ने भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. जग तारण घर में दियरा बार अइनी हो…. भजन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये. केलवा के पतई भोगवा लगाव हो…, जय काली जय काली जय काली मां…जैसे भजनों की गंगा प्रवाहित की. इसमें श्रद्धालुओं ने खूब गोते लगाये. इस दौरान हरमू रोड में दोनों तरफ की ट्रैफिक को रोक दिया गया. जल संरक्षण भविष्य को सुरक्षित बनायेगा : सुबोध कांत मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जल संरक्षण व पानी बचाने का अभियान भविष्य को सुरक्षित बना सकता है. जो स्थिति उत्पन्न हो रही है उसमें भविष्य की चिंता आज से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कही जल की कमी है, तो कही बर्बादी भी हो रही है. जल की बर्बादी को रोकना हम सबके लिए चुनाैती है. पानी बचाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने समिति के संकल्प अभियान की सराहना की. माताअों-बहनों से पानी बचाने की अपील की. समिति के संरक्षक दीपक प्रकाश ने कहा कि पूजा अायोजन के साथ-साथ समिति सामाजिक मुद्दों पर भी काम करती है. पिछले वर्ष बेटी बचाअो अभियान चलाया गया था. 23 बच्चियों का विवाह कराने में सहयोग किया गया. बच्चियों को पढ़ने के लिए पुस्तकों के साथ फीस की भी व्यवस्था करायी गयी. वायु-पानी प्रकृति की देन है. रांची में पानी की कभी राशनिंग भी होगी, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी, लेकिन आज राशनिंग की भी नाैबत आ गयी है. अब पानी बचाने का समय आ गया है. पानी बचाअो अभियान चलाने की घोषणाअतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने माताअों के साथ मिल कर पानी बचाअो अभियान चलाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल बचेगा, तभी हमारा-आपका जीवन बचेगा. समिति प्रत्येक वर्ष सामाजिक समस्याअों पर अभियान चलाती है. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक, रजत गुप्ता, उदय वर्मा, वार्ड-32 की पार्षद सुनीता देवी, समिति के संरक्षक तिलकराज अजमानी, सचिव संजय कुशवाहा, डाॅ अजीत सहाय, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सुधीर सहाय, जगदीश वर्मा, दीपक लाल और मनोज वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें