रांची: दीपावली की रात से गायब मंगल विहार, कोकर निवासी समीर तिवारी (18 वर्ष) का शव मंगलवार को शिवशक्तिनगर, कोकर स्थित एक पानी भरे बड़े गड्ढे से सदर थाना पुलिस ने बरामद किया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. शव के कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. समीर शेषनाथ तिवारी का इकलौता पुत्र था और सेंट्रल एकेडमी से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर का छात्र था.
ज्ञात हो कि समीर के गायब होने की सूचना उसके परिजनों ने सोमवार को पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली थी. इधर, शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद शिवशक्तिनगर पहुंचे समीर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा काफी होनहार था. काफी मन्नतों के बाद उसका जन्म हुआ था.
दावं जीतने के बाद जुआरियों ने ली जान
पुलिस अनुसंधान और पूछताछ में अब तक जो बातें सामने आयी हैं, उसके मुताबिक, दीपावली की रात घर से स्कूटी लेकर निकलने के बाद समीर अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलने कोकर शिवशक्तिनगर पहुंचा. वहां पहले से 10- 15 लोग जुआ खेल रहे थे. सभी शराब के नशे में थे. समीर उनके पास जाकर बैठ गया. बताया जाता है कि समीर ने दावं लगाया और जीत गया. एक गेम का पैसा उठाने के बाद वह वहां से चला गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, समीर अपनी स्कूटी से दोबारा वहां पहुंचा. उसे देखते ही अन्य जुआरियों ने उसे पकड़ लिया. और हथियार के साथ-साथ लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पानी भरे बड़े गड्ढे में फेंक दिया. फिर समीर की स्कू टी शिवशक्तिनगर स्थित एक घर के बाहर छोड़ दी.