Advertisement
हंसडीहा थाना पर हमला, गाड़ी फूंकी
हंसडीहा : सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ ने हंसडीहा थाना पर हमला बोल दिया. भीड़ ने थाने में पथराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस इंस्पेक्टर राम हांसदा की जीप को आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने थानेदार अजय कुमार पर बेंच उठा कर हमला किया. इंस्पेक्टर […]
हंसडीहा : सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ ने हंसडीहा थाना पर हमला बोल दिया. भीड़ ने थाने में पथराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस इंस्पेक्टर राम हांसदा की जीप को आग के हवाले कर दिया.
भीड़ ने थानेदार अजय कुमार पर बेंच उठा कर हमला किया. इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई की गयी. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
क्या है घटना: दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना के ठीक सामने मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी थी, जबकि उसका भाई व एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इन दोनों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हंसडीहा थाना के सामने एक टेलर जब्त कर रखा गया था. इसी टेलर की वजह से बाइक टकरा गयी. बाइक से गिरे युवकों पर ट्रक चालक की नजर नहीं पड़ी और वह उन्हें रौंदते हुए भाग निकला. यह टेलर भी एक सिपाही को धक्का मारने के मामले में दो दिन पहले जब्त किया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक बनियारा के मोतीलाल मंडल और उसका भाई संतोष मंडल पोड़ैयाहाट के रहनेवाले अपने रिश्तेदार घनश्याम मंडल को साथ लेकर हंसडीहा चौक की ओर आ रहे थे, जबकि विपरित दिशा से एक ट्रक आ रहा था. इसी क्रम में बाइक पहिये के नीचे आ गयी, जिसमें मोतीलाल मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोतीलाल पास के कसवा में छोटा मोटा कारोबार करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement