18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखे छोड़ें पर रहें सावधान

पटाखे छोड़ें पर रहें सावधान संवाददाता, रांची दीपावली में पटाखे छोड़ते समय सावधानी बरतें. प्राय: देखा गया है कि दीपावली के बाद पटाखा के दुष्प्रभाव से लोग अस्वस्थ हो जाते हैं. पटाखा छोड़ने से जलने के अलावा, कान व एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. अत: पटाखा छोड़ते समय सावधानी बरतें. रिम्स के त्वचा […]

पटाखे छोड़ें पर रहें सावधान संवाददाता, रांची दीपावली में पटाखे छोड़ते समय सावधानी बरतें. प्राय: देखा गया है कि दीपावली के बाद पटाखा के दुष्प्रभाव से लोग अस्वस्थ हो जाते हैं. पटाखा छोड़ने से जलने के अलावा, कान व एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. अत: पटाखा छोड़ते समय सावधानी बरतें. रिम्स के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि पटाखा छोड़ें, लेकिन सावधान रहें. घर में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी रखें. जल जाने पर प्राथमिक उपचार के लिए बरनॉल का प्रयोग करें. जले स्थान को रगड़े नहीं, बल्कि ठंडे पानी से उसे धाेयें. अगर आराम नहीं मिले तो अस्पताल में जा कर चिकित्सक से परामर्श लें. ज्यादा डेसिबल के पटाखे नहीं छोड़ेपटाखा की आवाज से कान के परदे पर भी असर पड़ता है, इसलिए जोरदार अावाज के पटाखे छोड़ने से बचें. इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बताया कि 80 डेसिबल का पटाखा कान को नुकसान पहुंचा सकता है. देखा गया है कि आवाज वाले अधिकतर पटाखें 110 डेसिबल से ज्यादा के होते हैं. इससे स्थायी रूप से बहरापन की समस्या हो सकती है. कान में समस्या हो, तो तुरंत चिकित्सक से मिले- कान में सनसनाहट हो- सुनने में दिक्कत होने लगे- कान का बाहरी भाग जल जाये तो—– दीपावली खुशियों का त्योहार है, लेकिन इससे प्रदूषण फैलता है. असावधानी से पटाखा छोड़ने पर जलने की संभावना भी रहती है, इसलिए सावधानी से पटाखा छोड़ना चाहिए. त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज ने सावधानी एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. ये बरतें सावधानी- पटाखा जलाते समय जूता व चप्पल पहनें- पटाखा हमेशा खुले स्थान में जलायें- पटाखा जलाने वाले स्थान पर पानी भी रखें- घर में जलने के बाद प्रयोग होने वाले क्रीम को रखें.- पटाखा जलाते समय चेहरे को दूर रखें.- अगर जल जाये तो ठंडे पानी का प्रयोग करें.ऐसा करने से बचें- पटाखों को हाथ से नहीं जलायें.- पटाखा नहीं जले तो उसे हाथ से छूने का प्रयास नहीं करें.- पटाखा को मोमबत्ती एवं दीप वाले स्थान पर नहीं जलायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें