दीये अौर चाइनीज लाइट से गुलजार हुआ बाजाररांची. धनतेरस के अवसर पर शहर के लोगों ने आज जमकर खरीदारी की. बड़े बड़े प्रतिष्ठानों के अलावा शहर की विभिन्न गलियों व बाजारों में भी दीपावली को लेकर खरीदारी हुई. लोगों ने दीये, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, घरौंदा, रंग बिरंगी लाइट, सजावट के सामान व अन्य चीजों की खरीदारी की. हालांकि इस बार मेन रोड में फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगी. इस बार जयपाल सिंह स्टेडियम में दुकाने लगायी गयी थी. चुटिया, कडरू, सुजाता परिसर, कचहरी, लालपुर, गाड़ीखाना, चूना भट्ठा, रातू रोड, किशोरगंज चौक व हरमू बाजार में दुकानें सजी थीं. सुबह से ही लोग सपरिवार दीये, पटाखे व अन्य चीजों की खरीदारी करते दिखे. दीपक : सोमवार को भी लोगों ने मिट्टी के दीये की खरीदारी की. ये दीये सौ रुपये सैकड़ा की दर से बिके. एक व्यक्ति ने कहा कि वे घर को चाइनीज लाइट से सजाते हैं पर पूजा अौर नेग के लिए मिट्टी के दीये खरीदता ही हूं. कुछ लोगों ने कहा कि वे मिट्टी के दीये से ही घर को सजाना पसंद करते हैं. उनका कहना था कि मिट्टी के दीये पारंपरिक भी है अौर इनसे ही वास्तविक रूप से त्योहार को मनाने का अहसास होता है. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति : लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की भी खूब बिक्री हुई. इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक थी. पूजा में नये मूर्तियों का महत्व होता है इसलिए मूर्तियों की खूब बिक्री हुई. साथ ही ग्वालिन, हाथी, घोड़ा की भी बिक्री हुई. लाइट : दीपावली पर घर को रोशन करने के लिए तरह तरह की सजावटी चाइनीज लाइट की भी बिक्री हुई. ये लाइटे 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक की कीमत में (लंबाई के अनुसार) उपलब्ध थी. इसके अलावा तरह तरह के सजावटी घरौंदा, पटाखे व अन्य सजावटी चीजें भी खूब बिकी.
दीये और चाइनीज लाइट से गुलजार हुआ बाजार
दीये अौर चाइनीज लाइट से गुलजार हुआ बाजाररांची. धनतेरस के अवसर पर शहर के लोगों ने आज जमकर खरीदारी की. बड़े बड़े प्रतिष्ठानों के अलावा शहर की विभिन्न गलियों व बाजारों में भी दीपावली को लेकर खरीदारी हुई. लोगों ने दीये, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, घरौंदा, रंग बिरंगी लाइट, सजावट के सामान व अन्य चीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement