18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के लिए नहीं मिल रहे इंजीनियर

मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के लिए नहीं मिल रहे इंजीनियरग्राकाविफंसा हुआ है 1000 करोड़ का टेंडरप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण कार्य विभाग को मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं. इन पदों के लिए मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियर की जरूरत है, पर विभाग ने अभी प्रभारी व्यवस्था के तहत अधीक्षण […]

मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के लिए नहीं मिल रहे इंजीनियरग्राकाविफंसा हुआ है 1000 करोड़ का टेंडरप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण कार्य विभाग को मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं. इन पदों के लिए मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियर की जरूरत है, पर विभाग ने अभी प्रभारी व्यवस्था के तहत अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार वासुदेव को यह पद दिया है. फिलहाल मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के पद पर स्थायी रूप से पोस्टिंग नहीं होने के कारण सारा टेंडर फंसा हुआ है. टेंडर का निष्पादन नहीं हो रहा है. इससे करीब एक हजार करोड़ के ग्रामीण सड़कों का टेंडर फंसा हुआ है. इन योजनाअों पर आनन-फानन में टेंडर निकाला गया था, ताकि उसका निष्पादन हो जाये. अब इन पदों के लिए वरीय अभियंताअों की सेवा मिलने के बाद ही उन्हें पदस्थापित किया जा सकेगा. बढ़ानी पड़ रही है तिथिविभाग को अब टेंडर की तिथि बढ़ानी पड़ रही है. जब तक इन पदों पर स्थायी अभियंता नहीं आयेंगे, यह मामला लटका रहेगा. ऐसे में विभाग ने कई जगहों के टेंडर की तिथि बढ़ा भी दी है. क्यों हुई है यह स्थितिविभाग ने यहां के अभियंता प्रमुख अशोक प्रसाद साह को हटा दिया है. उनकी सेवा पथ निर्माण विभाग को वापस कर दी गयी है. उन्हें पथ विभाग ने प्रभारी मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोशन दिया था. वरीयता सूची में सामान्य कोटि से वह दूसरे स्थान पर हैं. ऐसे में विभाग ने उन्हें वरीय मानते हुए उनकी पोस्टिंग अभियंता प्रमुख सह मुख्य अभियंता के रूप में की थी, पर विभाग ने उन्हें प्रशासनिक कारणों से हटा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें