18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफडी, आइटी व पत्रकारिता के छात्र भी कर सकेंगे पीएचडी

रांची विवि परीक्षा बोर्ड का निर्णय रांची : फैशन डिजाइनिंग (एफडी), माइक्रोबॉयोलॉजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) अौर मास कम्यूनिकेशन के पीजी छात्र अब रांची विवि से पीएचडी कर सकेंगे. एफडी के विद्यार्थी मुख्य रूप से गृह विज्ञान, माइक्रोबॉयोलॉजी के विद्यार्थी बॉटनी/जूलॉजी से तथा आइटी के विद्यार्थी गणित से तथा मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थी लिटरेचर में पीएचडी […]

रांची विवि परीक्षा बोर्ड का निर्णय
रांची : फैशन डिजाइनिंग (एफडी), माइक्रोबॉयोलॉजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) अौर मास कम्यूनिकेशन के पीजी छात्र अब रांची विवि से पीएचडी कर सकेंगे. एफडी के विद्यार्थी मुख्य रूप से गृह विज्ञान, माइक्रोबॉयोलॉजी के विद्यार्थी बॉटनी/जूलॉजी से तथा आइटी के विद्यार्थी गणित से तथा मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थी लिटरेचर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
उक्त निर्णय शनिवार को विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने की. बैठक में एमए, एमएससी, एमकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में बैठने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी गयी. प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के पूर्व उम्मीदवार को पीजी का रिजल्ट प्रस्तुत करते हुए अर्हता पूरी करनी होगी. बोर्ड ने इसे देखते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देने की तिथि भी बढ़ा दी है.
अब भरे हुए आवेदन पांच दिसंबर 2015 तक जमा किये जा सकेंगे. पूर्व में सात नवंबर तक फाॅर्म जमा करने की तिथि निर्धारित थी. प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2016 को लिये जाने की संभावना है. आज की बैठक में साइंस डीन डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सोशल साइंस डीन डॉ करमा उरांव, कॉमर्स डीन डॉ बीएम साहू, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें