रांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में बने एमजीडी (एम गवर्नेंस डेवलपमेंट) सेंटर का उदघाटन किया. झारखंड पुलिस और कॉमर्शियल टैक्स विभाग की ओर से तैयार एमजीडी सेंटर देश में इस तरह का पहला सेंटर हैं.
इस सेंटर का उद्देश्य सरकार के लिए उपयोगी एप्प बनाना, विभिन्न सरकार विभागों को सॉफ्टवेयर बैकअप उपलब्ध कराना और विभिन्न विभागों के लिए जरूरी डाटा एकत्र कर उन्हें उपलब्ध कराना है. सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराये जा सकेंगे.