हर पंचायत में भारतीय चेतना केंद्र बनायेगा गीता धाम : विनिता सिद्धार्थबुंदेलखंड में दिसंबर से शुरू होगा केंद्र का निर्माण संवाददाता, रांची भारतीय चेतना केंद्र की तरफ से देश के हर पंचायतों में गीताधाम बनाने का निर्णय लिया गया है. केंद्र की अध्यक्ष विनिता सिद्धार्थ ने इस संबंध में जमीन दाताओं से भूमि दान करने का आग्रह किया है. उनके अनुसार गीताधाम संपूर्ण केंद्र का उद्देश्य गांव के बच्चों और बुजुर्गों को प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करते हुए उनकी गरीबी दूर करना है. गीताधाम में अध्यात्म से लेकर आर्थिक और शैक्षणिक आयामों की जरूरतों को भी पूरा किया जायेगा. चेतना केंद्र एक गैर राजनीतिक और गैर सरकारी संस्था है. संस्था की तरफ से गांव के लोगों से गीताधाम बनाने के लिए जमीन की मांग की जा रही है. उनके अनुसार झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश में कई लोगों ने जमीन दी है. गांधीवादी शिव विजय सिंह ने सबसे पहले 22 बीघा जमीन दी है, जिस पर दिसंबर माह से निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. संस्था का उद्देश्य तीन वर्षों में गरीबी दूर करना है.
हर पंचायत में भारतीय चेतना केंद्र बनायेगा गीता धाम : विनिता सद्धिार्थ
हर पंचायत में भारतीय चेतना केंद्र बनायेगा गीता धाम : विनिता सिद्धार्थबुंदेलखंड में दिसंबर से शुरू होगा केंद्र का निर्माण संवाददाता, रांची भारतीय चेतना केंद्र की तरफ से देश के हर पंचायतों में गीताधाम बनाने का निर्णय लिया गया है. केंद्र की अध्यक्ष विनिता सिद्धार्थ ने इस संबंध में जमीन दाताओं से भूमि दान करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement