पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग आज की जरूरत: मुख्य सचिवझारखंड पुलिस अफसर कंक्लेव शुरुवरीय संवाददाता, रांचीदो दिनों तक चलनेवाला झारखंड पुलिस अफसर कान्क्लेव शुक्रवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित कांफ्रेंस रूम में शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य सचिव राजीव गौबा ने किया. पहले सत्र में मुख्य सचिव ने पुलिसिंग बाइ कंसेंट (आमलोगों की राय से पुलिसिंग) विषय पर चर्चा की. उन्होंने जिलों से आये सभी एसपी और डीएसपी रैंक के अफसरों को बताया कि कैसे आज पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग की जरूरत है. आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के बाद ही हम उनकी सेवा कर सकते हैं. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उनकी मदद ले सकते हैं. मुख्य सचिव ने पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और सामाजिक पुलिसिंग के बारे में भी पुलिस अफसरों को जानकारी दी. कान्क्लेव के दूसरे सत्र में गृह सचिव एनएन पांडेय ने आम लोगों की पुलिस से अपेक्षा पर अफसरों को बताया. उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में आम लोगों की अपेक्षा पर खड़ा उतरना है. हमें जनता का सेवक बनना है. जब वह थाना में आयें, तो महसूस करें कि वहां उनका स्वागत हो रहा है. उन्हें गलत न समझा जाये. उनकी समस्या के निदान में तत्परता दिखायें, तभी आम लोग बिना झिझक थाना में आयेंगे. तीसरे सत्र में एडीजी सीआइडी अजय भटनागर, एडीजी अभियान एसएन प्रधान, एडीजी आधुनिकीकरण अनिल पाल्टा और आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने जिलों में कानून-व्यवस्था और अपराध-उग्रवाद को नियंत्रण को लेकर चर्चा की. आइजी प्रोविजन ने 100 डायल पर चर्चा की.
BREAKING NEWS
पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग आज की जरूरत: मुख्य सचिव
पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग आज की जरूरत: मुख्य सचिवझारखंड पुलिस अफसर कंक्लेव शुरुवरीय संवाददाता, रांचीदो दिनों तक चलनेवाला झारखंड पुलिस अफसर कान्क्लेव शुक्रवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित कांफ्रेंस रूम में शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य सचिव राजीव गौबा ने किया. पहले सत्र में मुख्य सचिव ने पुलिसिंग बाइ कंसेंट (आमलोगों की राय से पुलिसिंग) विषय पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement