रांची: आइपीएस ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन (इप्सोवा) के सदस्य समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. आइपीएस अधिकारी जहां एक ओर देश सेवा का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नियां समाज के गरीब लोगों की सेवा कर उन्हें मजबूत बनाने में अपना योगदान दे रही हैं. यह अच्छी बात है.
यह बात गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इप्सोवा की ओर से जैप वन ग्राउंड में आयोजित दीपावली मेला के उदघाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही. राज्यपाल ने कहा कि मेला से जो भी आय प्राप्त होगी, उसे इप्सोवा के सदस्य बच्चों की पढ़ाई, बीमारी के इलाज और ट्रेनिंग देने सहित अन्य सामाजिक काम में खर्च करेंगे. इप्सोवा की अध्यक्ष डॉ पूनम पांडेय ने कहा कि गरीब लोगों की शादी हो सके, इसके लिए इप्सोवा ने सामूहिक विवाह करवाने की योजना तैयार की है.
इससे पहले इप्सोवा के पदाधिकारियों के साथ राज्यपाल ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. इप्सोवा की ओर से जिन युवतियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी गयी थी, उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र भी राज्यपाल ने दिया. मुकुंद नायक की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उदघाटना कार्यक्रम में डीजीपी डीके पांडेय, पुलिस मुख्यालय के सभी एडीजी, आइजी, इप्सोवा के सभी सदस्य उपस्थित थे.
उदघाटन के साथ ही मेले में उमड़ी भीड़
दीपावली मेला के उदघाटन के साथ ही मेले में भीड़ उमड़ पड़ी. मेला परिसर में लगाये गये कपड़ों के स्टॉल से लोगों ने खरीदारी की. मेला में बच्चों के मनोरंजन की भी सुविधा है. मेला घूमने के लिए पहुंचे लोगों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है.