रांची: झारखंड में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) का मॉडय़ूल तहसीन उर्फ मोनू और हैदर ने मिल कर तैयार किया है. इस बात का खुलासा पटना सीरियल ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार इम्तियाज ने किया है. इम्तियाज ने पुलिस को बताया है कि उसे सिर्फ रांची मॉडय़ूल के संबंध में जानकारी है.
रांची मॉडय़ूल के सभी सदस्य सीठियो के रहनेवाले हैं. झारखंड के दूसरे जिलों में तैयार आइएमए के मॉडय़ूल के बारे उसे जानकारी नहीं है. इम्तियाज से पूछताछ करनेवाले अफसरों के मुताबिक, यासिन भटकल के निर्देश पर मोनू और हैदर ने झारखंड में आइएम का मॉडय़ूल तैयार करने की कवायद शुरू की थी. भटकल की गिरफ्तारी से पूर्व मोनू और हैदर रांची आये थे. मोनू हिंदपीढ़ी में किराये का मकान लेकर रहा था. युवकों को संगठन से जोड़ने के लिए मोनू और हैदर एक साथ झारखंड के कई इलाके जा चुके हैं.
कैसे जुड़ा इम्तियाज, मोनू और हैदर का संबंध
इम्तियाज के अनुसार रांची में रह कर मोनू और हैदर विभिन्न स्थानों पर धार्मिक प्रवचन देते थे. धार्मिक प्रवृत्ति के होने के कारण इम्तियाज भी ऐसे आयोजनों में शामिल हुआ करता था. इसी दौरान मोनू और हैदर उसके करीब आये. इसके बाद दोनों इम्तियाज के घर आने-जाने लगे. घर में ही बैठक होती थी. शुरुआत में इम्तियाज को यह नहीं पता था कि दोनों आइएम से जुड़े हैं. इम्तियाज के कारण ही दोनों सीठियो के दूसरे युवकों के संपर्क में आये. बाद में सभी आइएम के लिए काम करने लगे.
मोनू और हैदर ने किया था बम का टाइम सेट
पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट में बमों की टाइमिंग मोनू और हैदर ने मिल कर सेट की थी. इम्तियाज ने पुलिस को बताया है कि मोनू और हैदर बम बनाने एक्सपर्ट है. दोनों ने ही उसे विस्फोट के लिए बम दिये थे. अब पुलिस यह पता लगा रही है, कि विस्फोट के सामान दोनों तक कहां से आते थे.