17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: बाबा रामदेव ने लिया सदर आंगनबाड़ी केंद्र को गोद, कहा स्वस्थ रहना जरूरी

रांची: पुरूलिया रोड स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करने गये बाबा रामदेव ने आंगनबाड़ी केंद्र को गोद ले लिया. उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. आंगनबाड़ी के बच्चों को सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का खाना पतंजलि पीठ की ओर से 365 दिन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बच्चों से कहा […]

रांची: पुरूलिया रोड स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करने गये बाबा रामदेव ने आंगनबाड़ी केंद्र को गोद ले लिया. उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. आंगनबाड़ी के बच्चों को सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का खाना पतंजलि पीठ की ओर से 365 दिन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बच्चों से कहा कि अब आपको सरकारी खिचड़ी नहीं मिलेगी. पतंजलि की खिचड़ी दी जायेगी. इसमें मूंग, चावल, बाजरा है.

उन्होंने आगे कहा कि आजकल प्ले स्कूल में पांच से 10 हजार रुपये फीस ली जाती है. ये बच्चे तो प्ले स्कूल में जा नहीं सकते, क्योंकि इनके माता-पिता मजदूरी करने चले जाते हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि जो अच्छा पढ़ेगा, उसे भी बहुत कुछ मिलेगा. डिप्टी मेयर ने भी मौके पर विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन सीडीपीआे कंचन सिंह ने किया. कार्यक्रम में कंचन सिंह द्वारा संकलित पुस्तक बालगीत का विमोचन किया गया. बाबा रामदेव ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट एवं एक-एक हजार रुपये दिये. बच्चों को भी सम्मानित किया.

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए होगी कई सुविधाएं
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र मेें बच्चों के लिए टीवी, डीवीडी उपलब्ध करायी गयी है. इसके माध्यम से बच्चों को राइम्स सिखाया जायेगा. यहां 30 बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने माॅडल केंद्र के लिए स्कूल ड्रेस, जूते, आइडी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा गैस चूल्हा, वाटर फिल्टर, खाना पकाने के बरतन, घड़ी एवं पंखा भी उपलब्ध कराया गया है.

संस्कार सिर्फ बड़े घरों में ही नहीं, छोटे घर में भी मिलते हैं
बाबा रामदेव ने कहा कि संस्कार सिर्फ बड़े घरों में ही नहीं मिलता. छोटे घरों में भी संस्कार दिये जाते हैं. यहां आ कर यही देखने को मिला. उदघाटन के दौरान एक छोटी बच्ची रानी को जब मैंने गोद लिया, तो उसने जूते खोल दिये. उसे लग रहा था कि जूता पहन कर बाबा की गोद में कैसे जाऊं. यही होता है संस्कार. इससे यह साबित होता है, संस्कार सिर्फ बड़े घरों में ही नहीं मिलता. छोटे घर के बच्चों में भी अच्छे संस्कार दिये जाते हैं. यह संस्कार भारतीय संस्कृति की परंपरा का हिस्सा है, जो अभी धूमिल नहीं हुआ है. बच्चे उसके अभिन्न अंग हैं. हमें इनसे सीखने की जरूरत है.

सरकार के बराबर देंगे सैलेरी
बाबा रामदेव ने कहा कि वे सहायिका एवं सेविका को अपनी तरफ से सैलेरी देंगे. जितना सरकार सैलरी देगी, उतना हम भी देंगे. आपको हम संस्कार देंगे, आप बच्चों को संस्कार देना. इन्हें ऐसा बना दो कि पूरे झारखंड में यह आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल बन जाये. सेविका को कहा कि बच्चों को भी खिलाना और खुद खाना. सेविका व सहायिका को भी सुबह में नाश्ता व खाना मिलेगा.

बच्चों प्राणायाम करो, इससे दिमाग तेज होता है
बाबा रामदेव ने बच्चों से कहा : सुबह उठ कर प्राणायाम करना है, इससे दिमाग तेज होता है. लंबी-लंबी सांस लो. जो ऐसा करेगा, उसे सर्दी-खांसी व बुखार नहीं होगी. कपालभाती करने से पेट अंदर होता है. पेट मोटा हो गया, तो सुगर हो जायेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि यहां आकर बचपन की याद आ गयी. उन्होंने कहा कि वह भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं. एेसी ही नीली पैंट व शर्ट पहन कर पढ़ाई करता था.

100 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे : लुईस मरांडी
कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में 100 आंगनबाड़ी केंद्र खुल जायेगा. सेविका व सहायिका की समस्या को दूर किया जायेगा. समस्या का तुरंत समाधान नहीं होता है, थोड़ा समय लगता है. हर काम समाज के सहयोग से ही होता है. मैं समाज से सहयोग की अपील करती हूं.

कुपोषण ही राज्य में गरीबी का कारण : नीरा यादव
शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि बच्चाें में कुपोषण माताओं से आता है. पोषण सही नहीं होने से माता व बच्चे दोनों बीमार हाेते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र जब सुदृढ़ होगा, तो राज्य से कुपोषण खत्म हो जायेगा. क्षेत्र भ्रमण करने पर अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी दयनीय मिलती है. हर आंगनबाड़ी केंद्र काे माॅडल बनाना चाहिए. यह अच्छी पहल है. डिप्टी मेयर की सोच की सराहना करनी चाहिए.

पूरे विश्व को स्वस्थ बना रहे है बाबा रामदेव : सीपी सिंह
बाबा रामदेव पूरे विश्व को स्वस्थ रखने का काम कर रहे हैं. योग ही नहीं, वे इलाज भी करते हैं. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. पांच दिन तक राज्य के लोगों को बाबा के साथ योग करने का मौका मिला.

झारखंड में अॉर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे बाबा रामदेव
रांची. योग गुरु बाबा रामदेव झारखंड में अॉर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे. इसके लिए उनकी संस्था पंतजलि आयुर्वेद केंद्र और झारखंड सरकार मिल कर काम करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास से बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर बातचीत की है. बुधवार को सीएम आवास में देर शाम दोनों के बीच बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि झारखंड में अॉर्गेनिक खेती हो. उन्होंने कृषि सचिव को अगले दिन बाबा रामदेव व पतंजलि के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत करने का निर्देश दिया है. बाबा रामदेव ने बताया कि हरिद्वार स्थित पतंजलि केंद्र में आर्गेनिक खेती की जाती है. वहां के उत्पाद बेहतर होते हैं. वे झारखंड में भी ऐसा करना चाहते हैं. इसमें सरकार सहयोग करेगी, तो इस क्षेत्र में तेजी से काम होगा. बताया गया कि अगले दिन कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी बाबा रामदेव के साथ बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें