रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि जिन लोगों के नाम से राशन कार्ड नहीं बना है, वे अपना आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक के पास जमा करें. शहरी इलाकों के आवेदन नगरपालिका और अधिसूचित क्षेत्र समिति के पदाधिकारी के पास जमा किये जायेंगे.
ग्राम सभा द्वारा संपुष्टि के उपरांत ऐसे सभी परिवारों का राशन कार्ड, पंचायत चुनाव समाप्त होते ही जारी कर दिया जायेगा. मंत्री झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में आये एक प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल द्वारा राशन कार्ड में गड़बड़ी की बात कही गयी थी.
अपात्र लोगों के नाम काटे जायेंगे : मंत्री ने कहा कि जो लोग पात्र नहीं हैं और उनके नाम से कार्ड बन गया है, उसे भी निरस्त कर दिया जायेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया लंबे समय तक चलती रहे और जिस प्रकार साल में दो बार वोटर लिस्ट में नाम हटाने और चढ़ने का काम होता है, उसी तरह राशन कार्ड बनाने का काम भी चलता रहे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत झारखंड में राशन कार्ड की जो संख्या तय की है, उसमें और 30 लाख नाम जोड़े जाने हैं. मंत्री ने कहा कि दो माह में सभी राशन दुकानों पर मशीनें लगा कर उन्हें आधार नंबर से जोड़ दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक रामदास सोरेन, राजू गिरि समेत कई लोग शामिल थे.