रांची: नगर निगम द्वारा मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों को दीपावली व छठ के मद्देनजर अस्थायी तौर पर हटाने के निर्देश का रांची फुटपाथ दुकानदार संघ ने विरोध किया है. संघ की महासचिव अनिता दास, अध्यक्ष दीपक सिंह, टाउन वेंडर कमेटी के नागेंद्र पांडेय, शर्मिला नेवार ने पत्रकारों से कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में निगम ने यह निर्देश दिया है, लेकिन इससे पहले न्यायालय से ही यह आदेश आया था कि फुटपाथ दुकानदारों का डिजिटल सर्वे कर उन्हें आइ कार्ड दिया जाये अौर उनके लिए स्थायी बंदोबस्त किया जाये.
संघ के नेताअों ने कहा कि निगम ने दुकानदारों को हटाने के लिए टाउन वेंडर कमेटी से भी राय लेना उचित नहीं समझा. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक अौर तुगलकी फरमान है. नेताअों ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार नहीं हटेंगे अौर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे. पर्व-त्योहार के बाद आंदोलन तेज किया जायेगा. नागेंद्र पांडे ने कहा कि हॉकर साल भर से दीपावली अौर छठ का इंतजार करते हैं. यही वह समय होता है, जब वे कुछ पैसे कमा सकते हैं. अगर दुकानदारों को मेन रोड से हटाया जायेगा, तो उनकी कमाई पर असर पड़ेगा. दुकानदारों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने की बात की जा रही है, यह भी गलत है.
स्थायी बना ली गयी दुकानें आज से हटेंगी
नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण किये गये दुकानों को हटाने की कार्रवाई चार नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. निगम पहले चरण में शारदा बाबू लेन व कचहरी क्षेत्र में अतिक्रमित कर बनाये गये स्थायी दुकानों को हटायेगा. इसके बाद राजधानी के अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई की जायेगी.
जयपाल सिंह स्टेडियम की साफ-सफाई तेज
जयपाल सिंह स्टेडियम को वेंडिंग जोन बनाये जाने के निर्णय के बाद स्टेडियम की साफ-सफाई तेज कर दी गयी है. मंगलवार को निगम कर्मियों ने सफाई कार्य किया. इस क्रम में कचरा हटाया गया व मिट्टी को बराबर करने का काम किया गया. गुरुवार तक स्टेडियम का सफाई कार्य पूरा कर लेना है, क्याेंकि पांच नवंबर से यहां हॉकर्स शिफ्ट होंगे.