18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत अन्ना धर्मसमाज से महिलाओं व बच्चों के विकास की आशाएं : कार्डिनल

संत अन्ना धर्मसमाज से महिलाओं व बच्चों के विकास की आशाएं : कार्डिनल- संत अन्ना मूलमठ की 75वीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजनफाेटो अमित दाससंवाददाता रांची कार्डिनल तेलेसफोर पी टोप्पो ने कहा कि कलीसिया को संत अन्ना धर्मबहनों से सुसमाचारी साक्ष्य देने और महिलाओं व बच्चों के उत्थान की काफी आशाएं है़ं वे मंगलवार को […]

संत अन्ना धर्मसमाज से महिलाओं व बच्चों के विकास की आशाएं : कार्डिनल- संत अन्ना मूलमठ की 75वीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजनफाेटो अमित दाससंवाददाता रांची कार्डिनल तेलेसफोर पी टोप्पो ने कहा कि कलीसिया को संत अन्ना धर्मबहनों से सुसमाचारी साक्ष्य देने और महिलाओं व बच्चों के उत्थान की काफी आशाएं है़ं वे मंगलवार को संत अन्ना मूलमठ की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे़ मूलमठ आने से पूर्व धर्मबहनें 26 जुलाई 1897 से 18 अक्तूबर 1939 तक रेड लॉज (वर्तमान में उर्सुलाईन कांवेंट परिसर) में रहती थी़ंश्रेष्ठता और उदारता ही पहचानकार्डिनल ने कहा कि शुरुआत में अपार चुनौतियों के बीच आरंभिक संत अन्ना धर्मबहनों के सराहनीय कार्य आज भी याद किये जाते है़ं उनकी ऐतिहासिक भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता़ आज यह धर्म संघ साधनों व कौशल के मामले में किसी अन्य धर्म संघ से पीछे नहीं है़ धर्मबहनें अपने अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के साथ पारिवारिक मुलाकात को भी महत्व दें, जो धर्मबहनों की प्रारंभिक सफलता का महत्पवपूर्ण हिस्सा था़ वे संस्थागत हो कर न रह जाये़ं सेवाओं में निहित श्रेष्ठता व उदारता संत अन्ना की पुत्रियों की बुलाहट के कारणों और अस्तित्व की विशेष पहचान है़ं इस मौके पर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग व बिशप थियोडोर मास्करेन्हास भी मौजूद थे़सशक्त होती महिलाएं, मेले में दिखी क्षमतामंगलवार को मूलमठ में तीन दिवसीय माता बेर्नादेत्त विकास मेला की भी शुरुआत हुई़ इसमें हस्तशिल्प, हर्बल दवाएं, कपड़े व लजीज व्यंजनों के 25 स्टॉल लगे है़ं सभी उत्पाद कांग्रीगेशन के चारों प्रोविंस के समाज सेवा विभाग से जुड़ी महिलाओं ने तैयार किये है़ं हर स्टॉल में काफी भीड़ नजर आयी़ मेले का उदघाटन मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, दीपिका सिंह व फादर एलेक्स एक्का ने किया़ इस मौके पर सिस्टर मोनिका, सिस्टर तेरेसिता, सिस्टर ललिता रौशनी लकड़ा व अन्य मौजूद थी़ं121 शिक्षण संस्थान संचालितसंत अन्ना धर्मसमाज द्वारा 11 इंटर कॉलेज, 27 उच्च विद्यालय, 44 मध्य विद्यालय, 19 प्राथमिक विद्यालय, 20 किंडरगार्डेन स्कूल संचालित किये जा रहे है़ं इसके अतिरक्त 87 स्वास्थ्य केंद्र, 17 समाज सेवा केंद्र, दो स्वयं सेवी संस्थाएं भी चलाये जा रहे है़ं वर्तमान में इस कांग्रीगेशन से 1220 सिस्टर्स जुड़ी है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें