तमाड़: थाना क्षेत्र के रोलाडीह के पास बुधवार की सुबह दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद किया. पुलिस की छानबीन में पता चला कि दो दिन पूर्व अपराधियों ने चालक व खलासी समेत नामकुम डिपो से निकले तेल के टैंकर (सीजी-04 डीएफ-2421) का अपहरण कर लिया था. तमाड़ ले जाने के बाद अपराधियों ने दोनों की हत्या कर दी.
शव बैजनाथ गोप (इटखोरी) और संतोष कुमार (बुढ़मू) की बतायी जा रही है.वहीं तेल से भरा टैंकर तमाड़ के रड़गांव स्थित संजय होटल के पास से बरामद किया गया है. इधर, पुलिस ने आशंका जतायी है कि तेल की कालाबाजारी करनेवालों ने ही घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि जिस जगह से गाड़ी बरामद हुई है व रांची-टाटा मार्ग पर है, जबकि शवों को रेलाडीह और गाडी रड़गांव के पास से बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि तमाड़ में तेल की कालाबाजारी करनेवालों को सह देने के मामले में तमाड़ के थानेदार को निलंबित किया गया था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी व अन्य अधिकारी तमाड़ पहुंचे और मामले की छानबीन की.