18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को ध्यान में रख कर योजना बनायें

रांची: भारत सरकार में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरबी सिन्हा ने बुधवार को ब्रिंगिंग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इंडिया (बीजीआरआइ) की समीक्षा की. कांके रोड स्थित समेति सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. राज्य के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड को बीजीआरआइ के तहत अभी केवल धान का […]

रांची: भारत सरकार में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरबी सिन्हा ने बुधवार को ब्रिंगिंग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इंडिया (बीजीआरआइ) की समीक्षा की. कांके रोड स्थित समेति सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. राज्य के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड को बीजीआरआइ के तहत अभी केवल धान का प्रत्यक्षण दिया जाता है.

गेहूं, मक्का, दहलन के प्रत्यक्षण का काम भी राज्य को मिलना चाहिए. इस स्कीम के तहत प्रत्यक्षण बड़े-बड़े खेतों के लिए मिल रहा है. राज्य में किसानों के पास खेतों के छोटे-छोटे टुकड़े हैं. उसी हिसाब से योजना बनायी जाये. जल संरक्षण के लिए कुआं बनाने का काम भी राज्य सरकार को मिलना चाहिए. प्रत्यक्षण में बायोफर्टिलाइजर और वर्मी कंपोस्ट को भी शामिल किया जाना चाहिए. सलाहकार समिति ने 2010-11 से चल रही स्कीम की समीक्षा की. बैठक में कृषि निदेशक केके सोन, उप निदेशक योजना शशि भूषण अग्रवाल, निदेशक हेमंत प्रबल, जेपी तिवारी, राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे.

फील्ड विजिट में गये : संयुक्त सचिव आरबी सिन्हा फील्ड विजिट करने के लिए कांके प्रखंड गये. कांके में भूमि संरक्षण द्वारा चल रही योजना की जानकारी लेने अधिकारी गये थे.

सीड ट्रीटमेंट पर कार्यशाला आज : कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को कांके रोड स्थित समेति सभागार में बीज परीक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री योगेंद्र साव भी मौजूद रहेंगे. जिला कृषि पदाधिकारियों को बीज परीक्षण की जानकारी दी जायेगी.

ऑर्किड की नर्सरी का उद्घाटन आज : राष्ट्रीय बागवानी मिशन नामकुम में ऑर्किड का नर्सरी खुल रहा है. इसका उद्घाटन कृषि मंत्री योगेंद्र साव 31 अक्तूबर को करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की मौजूद रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें