साथ आयेंगे जीइएल व एनडब्ल्यूजीइएल चर्चफोटो सुनील – क्राइस्ट चर्च, मेन रोड रांची- नेशनल काउंसिल ऑफ चर्चेज इन इंडिया ने की है पहल, दूर होगा 38 वर्षों का गतिरोध- दोनों कलीसियाओं द्वारा देश के 12 राज्यों में 2649 चर्च का हो रहा है संचालनमनोज लकड़ा, रांची जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम और एनडब्ल्यूजीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के बीच पिछले 38 वर्ष से चल रहा गतिरोध समाप्ति की ओर है़ नेशनल काउंसिल ऑफ चर्चेज इन इंडिया (एनसीसीआई) का प्रयास सफल होने पर 2016 की शुरुआत में दोनों कलीसियाएं एक ‘रिकाॅन्साइल्ड चर्च मॉडल’ में आ जायेंगे़ दोनों चर्च के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है़ उन्होंने कहा कि वार्ता अंतिम चरण में है़ वर्तमान में दोनों कलीसियाओं द्वारा देश के 12 राज्यों में 2649 चर्च व कई शिक्षण संस्थान चलाये जा रहे है़ंक्या है रिकाॅन्साइल्ड चर्च मॉडलरिकाॅन्साइल्ड (मेल-मिलाप) चर्च मॉडल का नाम ‘गोस्सनर इवांजेलिकल लूथेरन चर्च इन इंडिया’ होगा़ इसके तहत नया संविधान बनेगा़ इसमें दो सिनोड होंगे़ दोनों सिनोड स्वतंत्र होंगे और दोनों के अपने-अपने सिनोडकल व डायसिसन बिशप होंगे़ अपने-अपने क्षेत्र में वित्तीय, प्रशासनिक व ऑर्डिनेशन (अभिषेक) से जुड़े मामलों में स्वायत्तता होगी़ दोनों अपने-अपने क्षेत्र की सभ्यता-संस्कृति का ध्यान रखेंगे़1977 में हुआ था विभाजनदो नवंबर 1845 को रांची में स्थापित गोस्सनर इवांजेलिकल चर्च में 1977 में विभाजन हुआ, जिसके बाद एनडब्ल्यूजीइएल चर्च अस्तित्व में आया़ दोनों कलीसियाआें के बीच एकता के लिए कई स्तर पर प्रयास हुए़ इस बार एनसीसीआई की बोर्ड ऑफ रिकांसिलिएशन, मेडियेशन एंड आर्बिट्रेशन (बोकामा) की अगुवाई में दोनों चर्च के प्रतिनिधियों की बैठकें दिल्ली व हैदराबाद में हुई है़ं एनसीसीआई देश के प्रोटेस्टेंट व ऑर्थोडॉक्स चर्च का संगठन है, जो एक करोड़ चालीस लाख मसीहियों का प्रतिनिधित्व करता है़ इससे देश की 30 कलीसियाएं, 17 क्षेत्रीय परिषद, 17 अखिल भारतीय संगठन व सात संबद्ध संस्थाएं जुड़ी है़ं
साथ आयेंगे जीइएल व एनडब्ल्यूजीइएल चर्च
साथ आयेंगे जीइएल व एनडब्ल्यूजीइएल चर्चफोटो सुनील – क्राइस्ट चर्च, मेन रोड रांची- नेशनल काउंसिल ऑफ चर्चेज इन इंडिया ने की है पहल, दूर होगा 38 वर्षों का गतिरोध- दोनों कलीसियाओं द्वारा देश के 12 राज्यों में 2649 चर्च का हो रहा है संचालनमनोज लकड़ा, रांची जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम और एनडब्ल्यूजीइएल चर्च छोटानागपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement