15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::आंदोलन : छठे वेतन की मांग को लेकर सशिविमं के शक्षिक एकजुट

ओके:::अांदोलन : छठे वेतन की मांग को लेकर सशिविमं के शिक्षक एकजुट फोटो : 1 हड़ताल पर बैठे षिक्षकफोटो : 2 विद्यालय बंद करने की जानकारी देते प्राचार्यफोटो : 3 प्राचार्य के समक्ष हंगामा करते विधार्थीफोटो : 4 विद्यालय परिसर में हंगामा करते विधार्थीतीन दिन के लिए कक्षाएं स्थगित ……. हेडिंगपठन-पाठन का कार्य ठपअभिभावक गुस्से […]

ओके:::अांदोलन : छठे वेतन की मांग को लेकर सशिविमं के शिक्षक एकजुट फोटो : 1 हड़ताल पर बैठे षिक्षकफोटो : 2 विद्यालय बंद करने की जानकारी देते प्राचार्यफोटो : 3 प्राचार्य के समक्ष हंगामा करते विधार्थीफोटो : 4 विद्यालय परिसर में हंगामा करते विधार्थीतीन दिन के लिए कक्षाएं स्थगित ……. हेडिंगपठन-पाठन का कार्य ठपअभिभावक गुस्से में हैं आज होगी बातचीतडकरा़ छठे वेतन की मांग को लेकर अधिकतर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सोमवार से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में तीन दिन के लिए कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. विद्यालय में करीब एक हजार बच्चे पढ़ते हैं. शिक्षकों की हड़ताल के कारण एक तरफ जहां अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग विद्यालय प्रबंधन से नाराज है, वहीं हड़ताल पर बैठे शिक्षको के सर्मथन में विद्यार्थी भी पूरे दिन विद्यालय में हंगामा करते रहे़ हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि छठे वेतन की मांग हम पहले से करते रहे हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ अपनी इसी मांग को लेकर हमलोगों ने पिछले दिनों एक दिन का कलमबंद हड़ताल किया था़ तब हमारी मांग पर विचार करने की बजाय एक शिक्षक का स्थनातरंण गलत तरीके से कर दिया गया़ साथ ही और लोगों के स्थानातरंण की धमकी दी जा रही है़ यहां तक की समिति से जुड़े लोग कुछ शिक्षकों के आवास का बिजली व पानी कटवाने का धमकी सीसीएल से दिलवा रहे हैं़ वे लोग स्थानांतरित शिक्षक का स्थानातंरण आदेश वापस लेने एवं विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति को भंग कर गैर राजनीतिक व्यक्ति को समिति से जोड़ने की मांग प्रदेश कमेटी से कर रहे हैं. वहीं समिति की ओर से संरक्षक एसएन शाहदेव ने बताया कि शिक्षकों की मांग अनुचित है़ छठा वेतन देने पर विद्यालय को प्रति माह एक लाख सात हजार अतिरिक्त खर्च वाहन करना होगा, जिससे विद्यालय की विधि व्यवस्था चौपट हो जायेगी़ हमलोगों ने इस विवाद की जानकारी प्रांतीय समिति को दे दी है़ मंगलवार को प्रांत से लोग आयेंगे, इसके बाद आगे बातचीत होगी़ अगर विवाद लंबा चला, तो बाहर से शिक्षक लाकर विद्यालय चलाया जायेगा़ कक्षाएं तीन दिन के लिए स्थगित होने के बाद 10वीं के कुछ छात्र प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे और पठन-पाठन का कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की़ प्राचार्य शालीग्राम सिंह ने बच्चों को आश्वासन दिया और प्रांतीय समिति को देने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें