मृत विश्वासियों के संत बनने के लिए की प्रार्थनाफोटो राज- मसीहियों ने मनाया मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस, दिवंगत नाते-रिश्तेदारों के कब्र पर फूल चढ़ायेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमृत विश्वासियों के स्मरण दिवस पर राजधानी के हजारों मसीही विश्वासी अपने मृत परिजन, विश्वास का वरदान बांटने आये़ दिवंगत मिशनरियों और जिन्होंने उनके विरुद्ध पाप किया सहित असंख्य आत्माओं के लिए समर्पित परम यूखरिस्तीय समारोह में शामिल हुए़ भक्तिभाव से प्रार्थना की़ कब्रों पर फूल चढ़ाया और मोमबत्तियां जलायी़ं मृत्यु के बाद स्वर्ग, शोधकाग्नि और नर्ककांटाटोली स्थित आरसी चर्च के कब्रिस्तान में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि मृत्यु परम सत्य है़ बाइबल और कलीसिया की शिक्षा के अनुसार मृत्यु के बाद तीन तरह की स्थितियां आती है़ं स्वर्ग, शोधकाग्नि और नर्क. कुछ प्रोटेस्टेंट समुदाय सिर्फ स्वर्ग और नर्क को मान्यता देते है़ं फिर भी वे दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करते है़ं इसका अर्थ है कि शोधकाग्नि को मान्यता देते हुए भी वे इसका अस्तित्व नहीं मानते़ संत स्वर्ग चले जाते हैं गलत लोग नर्क चले जाते है़ं, तो हम जैसे बाकी लोग कहां जाते हैं, जो संत बनने की कोशिश करते हैं? शोधकाग्नि में संत बनने के लिए होता है शोधन कार्डिनल ने कहा कि कहा कि हम सब के सब इतने धर्मी नहीं हैं कि मृत्यु के बाद सीधे स्वर्ग में प्रवेश कर जायें और इतने पापी भी नहीं कि नर्क में डाल दिये जाएं. मकाबियों के दूसरा ग्रंथ के अनुसार यूदाह जानता था कि उसके मृत संबंधी अपने पापों के लिए स्वयं प्रायश्चित नहीं कर सकते थे़ वे अपने लिए प्रार्थना भी नहीं कर सकते थे़ वे मृत्यु के बाद जिस स्थिति में थे, उसे कलीसिया शोधकाग्नि घोषित करती है़ जहां स्वर्ग में प्रवेश पाने योग्य संत बनने के लिए शोधन होता है़ शोधकाग्नि में रुकने वालों के लिए बड़ी आशाइसलिए कलीसिया ने यह विशेष दिन सुनिश्चत किया है, ताकि हम पवित्र यूखरिस्त समारोह में, निष्कलंक मेमना यीशु के बलिदान में और उन्हीं की महापुरोहिताई में समस्त दिवंगत आत्माओं के लिए प्रायश्चित का बलिदान अर्पित करे़ं उनके लिए प्रार्थना करें कि वे पूर्ण शोधित होकर स्वर्ग राज्य के अनंत आनंद में प्रवेश करे़ं यह सिर्फ कैथोलिक कलीसिया में होता है़ जब हम दुनिया से चले जायेंगे, तब यदि हमें शोधकाग्नि में रुकना पड़ा, तो हम निश्चित जानते हैं और यही हमारी बड़ी आशा है कि विश्वव्यापी कलीसिया में हमारे लिए प्रार्थना की जा रही है़ इस मौके पर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, फादर पियुष खलखो, फादर आनंद डेविड, फादर सुशील, फादर रोशन व काफी संख्या में धर्मसमाजी मौजूद थे़
BREAKING NEWS
मृत वश्विासियों के संत बनने के लिए की प्रार्थना
मृत विश्वासियों के संत बनने के लिए की प्रार्थनाफोटो राज- मसीहियों ने मनाया मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस, दिवंगत नाते-रिश्तेदारों के कब्र पर फूल चढ़ायेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमृत विश्वासियों के स्मरण दिवस पर राजधानी के हजारों मसीही विश्वासी अपने मृत परिजन, विश्वास का वरदान बांटने आये़ दिवंगत मिशनरियों और जिन्होंने उनके विरुद्ध पाप किया सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement