रांची: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. मंगलवार को महानगर महिला कांग्रेस के सम्मेलन में संसदीय चुनाव की रणनीति बनी. नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने को कहा गया. सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि महिलाएं संगठन की रीढ़ हैं.
शासन और समाज में इनकी भागीदारी से ही बदलाव आयेगा. कांग्रेस ने महिलाओं को शासन में हिस्सेदार बनाया है. महिलाओं को यूपीए सरकार ने हक और अधिकार प्रदान किये हैं. इसके अलावा श्री सहाय ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में लूट-खसोट हुई है. विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है. केंद्र सरकार से मिलनेवाली राशि भी पहले की सरकार खर्च नहीं कर सकी. केंद्र सरकार के लोकहित के कार्यक्रम को लागू नहीं किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनादि ब्रह्ना, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, हृदयानंद मिश्र, ग्रेसी चौधरी, सुंदरी तिर्की, प्रमिला देवी नाग, सीमा पात्र, रीना सिंह, नूरजहां खान, सुनीता देवी, ज्योति टोप्पो, स्वर्णलता देवी, नेहा कौशर, तारा देवी सहित कई पार्टी नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.