21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग

ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग बच्चों की लंबाई का नहीं बढ़ना हार्मोनल समस्या रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ अंकित श्रीवास्तव ने पाठकों के डायबिटीज, थॉयराइड तथा हार्मोनल समस्या पर अपने परामर्श दिये. उन्होंने बताया कि बच्चों की लंबाई का रुकना हार्मोन की समस्या से संबंधित है. […]

ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग बच्चों की लंबाई का नहीं बढ़ना हार्मोनल समस्या रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ अंकित श्रीवास्तव ने पाठकों के डायबिटीज, थॉयराइड तथा हार्मोनल समस्या पर अपने परामर्श दिये. उन्होंने बताया कि बच्चों की लंबाई का रुकना हार्मोन की समस्या से संबंधित है. बच्चों में लंबाई मां-पिता की लंबाई पर भी निर्भर करती है. यदि ऐसा लग रहा है कि बच्चे की लंबाई उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ रही है तो चिकित्सक से जरूर मिलना चाहिए. माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चे की लंबाई को हमेशा नोटिस करते रहे. बच्चे के लिए हाइट-चार्ट बनाये. प्रत्येक जन्मदिवस पर बच्चे की लंबाई में कितना इजाफा हुआ इसे नोट करें. दो से ग्यारह साल तक बच्चे की लंबाई सालाना छह से सात सेंटीमीटर बढ़ना चाहिए. ग्यारह साल के बाद लंबाई में यह वृद्धि सालाना 10 से 12 सेंटीमीटर होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो बच्चे को इलाज की जरूरत पड़ती है. लड़कियों में पीरियड प्रारंभ होने के दो साल बाद तक यदि लंबाई नहीं बढ़ती है तो लंबाई बढ़ने का समय लगभग खत्म हो जाता है. चेहरे पर बालों की समस्या भी हार्मोन से जुड़ी है. महिलाओं में चेहरे पर पुरुषों की तरह बालों का उगना इस बात की ओर संकेत करता है कि शरीर में पुरुष हार्मोन की अधिकता है. ओवरी में सिस्ट होने तथा पुरुष हार्मोन पैदा करने वाले ट्यूमर भी इसके कारण होते हैं. चिकित्सक हार्मोन की जांच कर पुरुष हार्मोन को कम करने और महिला हार्मोन को बढ़ाने की दवा देते है. ध्यान रखें कि लेजर और वैक्सीन कराने से पहले ही इस समस्या का इलाज करा लेना चाहिए. अन्यथा इसके परिणाम बहुत अधिक संतोषजनक नहीं होते हैं.डॉक्टर का पता : डॉ अंकित श्रीवास्तव, आरोग्य डायबिटीज एंड इंडोक्राइन सेंटर, अरगोड़ा, रांची,दूरभाष : 0651-6006060, 6555777

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें