350 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गयी-बंगीय संगीत परिषद का दीक्षांत समारोह आयोजित-चरित्र निर्माण का माध्यम है कला व संगीत: महुआ-केशव रंजन चक्रवर्ती व गौतम बख्शी को विशेष सम्मानलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबंगीय संगीत परिषद(झारखंड निकाय) का दीक्षांत समाराेह रविवार को यूनियन क्लब में हुआ़ इसमें विभिन्न कलाओं से संंबंधित 350 विद्यार्थियों को डिग्रियां बाटीं गयी़ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ महुआ माजी ने विद्यार्थियों को डिग्रियां दी. उन्होंने कहा कि संगीत और कला मानव के चरित्र निर्माण का साधन है़ यह एक साधक को असीम शांति की ओर ले जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार कला व संगीत के जरिए नैतिक और मानवीय गुणों का विकास होता है़ जमशेदपुर से आये केशव रंजन चक्रवर्ती को संगीत के क्षेत्र में ‘विभूति भूषण भट्टाचार्जी स्मृति’ पुरस्कार व रांची के गौतम बख्शी को कला के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया़ विद्यार्थियाें को स्नातक, परास्नातक में संगीत विभाकर, संगीत रत्न, अंकन विभाकर व अंकन रत्न की डिग्रियां दी गयी. बंगीय संगीत परिषद काेलकाता के संस्थापक और मुख्य सलाहकार सुबोध गंगोपध्याय व पाठ परिषद के कोषाध्यक्ष श्यामल गांगुली ने कई महत्वपूर्ण योगदानों के बारे में बताया़ समारोह को सफल बनाने में हरेन ठाकुर, एसके राय, सुजान पंडित, अरूप बंधु, दिव्येंदु पाल, शर्मिला ठाकुर, मो नाहिद सनवी, सुबीर लाहिड़ी,बाबू भट्टाचार्य, तपन दास, तारक शंकर, नमिता दास, मीना मुखर्जी, संदीप चटर्जी, तनिमा चटर्जी व देवप्रिय ठाकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही़
BREAKING NEWS
350 वद्यिार्थियों को डग्रियिां बांटी गयी
350 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गयी-बंगीय संगीत परिषद का दीक्षांत समारोह आयोजित-चरित्र निर्माण का माध्यम है कला व संगीत: महुआ-केशव रंजन चक्रवर्ती व गौतम बख्शी को विशेष सम्मानलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबंगीय संगीत परिषद(झारखंड निकाय) का दीक्षांत समाराेह रविवार को यूनियन क्लब में हुआ़ इसमें विभिन्न कलाओं से संंबंधित 350 विद्यार्थियों को डिग्रियां बाटीं गयी़ मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement