हज कमेटी नेे अधिकारियों व सदस्यों को किया सम्मानिततसवीर : है रांची. झारखंड राज्य हज कमेटी की अोर से शनिवार को आड्रे हाउस स्थित हज कमेटी के कार्यालय परिसर में हजयात्रा 2015 के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. हज 2015 को स्टेट हज कमेटी ने हज हाउस नहीं रहने के बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था कर बिना किसी बाधा के संपन्न कराया. इस कार्य के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी सनातन, बिरसा मुंडा विमानपत्तन के निदेशक अनिल विक्रम, सीआइएसएफ के डीसीएमएल वर्मा, एयर इंडिया की मैनेजर श्रीमती बागे को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद राज्य के खादिममुलहुज्जाज, वोलेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री हज हाउस निर्माण के लिये गंभीर हैं. संचालन खुर्शीद हसन रूमी, धन्यवाद ज्ञापन नुरूल होदा ने किया. मौके पर शेख बदरूद्दीन, महमुद आलम, हाजी शौकत, इकबाल हुसैन फातमी, कारी अयूब, आसीम हसन, कारी जान मोहम्मद, हाजी सलीम, हाजी मुसा मल्लिक, विक्की हुसैन, तारिक इमराम, नेहाल अहमद, नजीब, जबीउल्लाह, सरफराज , जफर खान गोल्डी, तारिक इमरान, हाजी सरफराज अहमद, हाजी शाहिद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
हज कमेटी नेे अधिकारियों व सदस्यों को
हज कमेटी नेे अधिकारियों व सदस्यों को किया सम्मानिततसवीर : है रांची. झारखंड राज्य हज कमेटी की अोर से शनिवार को आड्रे हाउस स्थित हज कमेटी के कार्यालय परिसर में हजयात्रा 2015 के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. हज 2015 को स्टेट हज कमेटी ने हज हाउस नहीं रहने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement