रांची: भाकपा माओवादी के लातेहार जोनल कमांडर जोगेंद्र गंझू उर्फ पवन गंझू को रांची पुलिस ने उसकी प्रेमिका संजीदा खातून उर्फ खुश्बू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी बरियातू के शांति नगर (लालू खटाल के समीप) के पास से की गयी है.
पवन गंझू पर दो लाख का इनाम रखने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था. उनके पास से एक रिवाल्वर, तीन कारतूस व एक लैपटॉप बरामद किये गये हैं. पुलिस इस नक्सली की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. एसएसपी के मुताबिक संगठन को हाइटेक करने के उद्देश्य से पढ़ी लिखी खुश्बू को यहां कंप्यूटर की ट्रेनिंग दिलायी जा रही थी. इसका वहन संगठन कर रहा था.
कैसे हुई गिरफ्तारी
एसएसपी के अनुसार संजीदा खातून शांति नगर में एक किराये के मकान में रहती थी और लालपुर में कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी. पवन गंझू खुश्बू के पास हमेशा आता-जाता था. इसी बीच एसएसपी को पवन के रांची आने की गुप्त सूचना मिली.
सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद शांति नगर में छापेमारी कर उसे प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सली ने पूछताछ में अपने कई साथियों के नामों का खुलासा किया है. वह लोहरदगा का रिजनल नेता नकुल यादव, सिल्वेटर, बुद्धेश्वर उरांव, विकास के साथ काम कर चुका है.