गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में असफल : सीएम गुरु-शिष्य का संबंध आज बिजनेस हो गया हैनयी शिक्षा नीति को लेकर क्षेत्रीय कार्यशाला लाइफ रिपोर्टर @ रांची देश की आजादी के बाद शिक्षा नीति को लेकर कई कमेटी बनी पर आज तक हम बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में सफल नहीं हो सके़ आजादी के 67 साल बाद भी बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहींं मिल पा रही है़ ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को होटल बीएनआर चाणक्या में नयी शिक्षा नीति को लेकर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में कही़ं उन्होंने कहा कि गलत शिक्षा नीति के कारण समाज में भ्रष्टाचार जैसी विकृति आयी है़ एक गरीब व्यक्ति घोटाला नहीं करता़ मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक अपने काम को नौकरी नही समझें. आज गुरु- शिष्य का संबंध पहले जैसा नहीं रहा़ संबंध बिजनेस बन गया है़, जो चिंता का विषय है़ उन्होंने कहा कि 1991 के बाद शिक्षा व स्वास्थ्य का तेजी से बाजारीकरण हुआ़ अमीर लोगों के बच्चे निजी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने लगे, वहीं सरकारी स्कूलों में अधिकांश गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. क्या गरीब के बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए? गरीब के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देनी होगा़ ज्ञान आधारित युग है मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ज्ञान आधारित युग है़ बच्चों को रटाने की शिक्षा नीति नहीं चलेगी़ नैतिक शिक्षा देने की आवश्यकता है़ हमें समय के अनुरूप बदलना होगा़ आज डिग्री नहीं स्किल का महत्व है़ भारत में सिर्फ 3.2 फीसदी लोग स्किल्ड हैं, जबकि चीन में 68 प्रतिशत़ झारखंड में कक्षा पांच से बच्चों को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी गयी है़ उच्च और तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि 2016 में नयी शिक्षा नीति लागू करने की योजना है़ आज काफी प्रयास के बाद भी हम स्कूल-कॉलेज में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. शिक्षक को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए़ शिक्षक विद्यार्थी के लिए रोल मॉडल बने़ शिक्षक में नेतृत्व विकास की क्षमता होनी चाहिए़ धन्यवाद ज्ञापन रांची विश्वविद्यालय के कुलपित डॉ रमेश पांडेय व मंच संचालन कमल बोस ने किया़ मौके पर एनसीटीइ के सदस्य सचिव जुगल लाल सिंह, कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपित डॉ एएन ओझा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा, पूर्व कुलपित डॉ केके नाम, डॉ एए खान और डॉ एमपी सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गुणवत्ता युक्त शक्षिा देने में असफल : सीएम
गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में असफल : सीएम गुरु-शिष्य का संबंध आज बिजनेस हो गया हैनयी शिक्षा नीति को लेकर क्षेत्रीय कार्यशाला लाइफ रिपोर्टर @ रांची देश की आजादी के बाद शिक्षा नीति को लेकर कई कमेटी बनी पर आज तक हम बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में सफल नहीं हो सके़ आजादी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement