23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बच्चों ने दिखायी प्रतिभाझारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन का दीपावली मेलातसवीर राज कौशिक देंगेलाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन अौर चाइल्ड कंसर्न के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली मेले का आयोजन हुआ. यह आयोजन बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित शुभ गौरी अपार्टमेंट में हुआ. इसमें विशेष बच्चों (मानसिक नि:शक्त) द्वारा बनाये गये विभिन्न वस्तुअों की बिक्री […]

बच्चों ने दिखायी प्रतिभाझारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन का दीपावली मेलातसवीर राज कौशिक देंगेलाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन अौर चाइल्ड कंसर्न के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली मेले का आयोजन हुआ. यह आयोजन बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित शुभ गौरी अपार्टमेंट में हुआ. इसमें विशेष बच्चों (मानसिक नि:शक्त) द्वारा बनाये गये विभिन्न वस्तुअों की बिक्री अौर प्रदर्शन किया गया. बच्चों ने रंग बिरंगे, दीये, मोती की माला व दीपावली के कार्ड पेश किये. लोगों ने इन वस्तुअों को देखा अौर सराहना की. एसोसिएशन की सचिव दीपा चौधरी ने कहा कि बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जता है. इन बच्चों को अौर प्रोत्साहन दिये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन में फिलहाल सौ से ज्यादा लोग जुड़े हैं. सभी विशेष बच्चों के अभिभावक हैं. दीपतेश, किशानु राय, शुभोजीत, हेमा, सचिन, आलोक, तुषार, श्रेया, टीना, उत्सव, छोटी, सत्यम, विभु अौर श्रेयांश द्वारा बनायी गयी सामग्री को पेश किया गया है. कार्यक्रम के आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रीता कुमारी, श्वेता सिंह, नीता राय, शमिता बोस, अंजली देवी, अंजू सिंह, सुषमा शरण और पूनम देवी का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें