रांची: पार्किग स्थलों का व्यावसायिक उपयोग करनेवालों पर रांची नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. निगम के अभियंताओं की टीम ने शहर की ऐसी 24 बहुमंजिली इमारतों को चिह्न्ति किया है, जो पार्किग स्थल पर निर्माण कर व्यवसाय कर रहे हैं.
इन्हें नोटिस जारी कर 48 घंटे में अपना पक्ष निगम में रखने का निर्देश दिया गया है. तय समय पर कागजात के साथ पक्ष नहीं रखने पर निगम निर्माण कार्य तोड़ेगा. तोड़ने पर आये खर्च भी संबंधित भवन मालिक से वसूलेगा.
इन्हें दिया गया नोटिस
अमीया पैलेस कांके रोड
विनय शांति अपार्टमेंट कांके रोड
अरुण प्रेमसंस होंडा हरमू रोड
रामप्यारी आर्थो केयर करमटोली
अग्रवाल नर्सिग होम करमटोली
सीएन होंडा बरियातू रोड
गणोश अपार्टमेंट, सौम्या रिजेंसी, अनिल चौरसिया.
मैट्रिक्स फिटनेस, पीपी कंपाउंड
एस अली बिल्डर, न्यू सविंद्र ऑटोमोबाइल मेन रोड
हाजी नेसहर, शमीम बड़ा तालाब
गुरबचन सिंह होटल नटराज
डॉ अवधेश कुमार सिंह रातू रोड
प्रकाश अल्युमीनियम, रातू रोड
अनंत टावर रातू रोड रांची
रॉयल इंटरप्राइजेज हरमू रोड
तन्मय मेंशन टैगोर हिल रोड
कौशिक प्रोपर्टिज टैगोर हिल रोड
जानकी मार्केट टैगोर हिल रोड
व्यास इनक्लेव टैगोर हिल रोड
सरवर पाल बरियातू रोड
प्रेमसंस मोटर्स बरियातू रोड
विमल पांडेय बरियातू रोड