रांची: रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग आयोजित की गयी. इसमें डायबिटीज और उससे जुड़ी समस्याओं के निदान से संबंधित जानकारी दी गयी.
पाठकों के सवालों के जवाब देने के लिए डायबिटीज एक्सपर्ट डॉ मनोज कुमार भदानी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि डायबिटीज अपने आप में बीमारी होने के साथ कई तरह की अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी जोड़े रखती है. नियमित जांच और परहेज से होनेवाली अन्य परेशानियां रोकी जा सकती हैं.
कई अंगों को करता है प्रभावित : लंबे समय से हुई डायबिटीज शरीर के कई अंगों को प्रभावित करती है. अन्य अंगों को प्रभावित करने का प्रमुख कारण शरीर में शुगर की मात्र का स्थिर नहीं होना है. अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से डायबिटीज है. साथ ही स्थिर नहीं रह रहा हो, तो ऐसा डायबिटीज आंख, नस और किडनी पर सीधा असर डालता है. आंखों पर असर होने से मोतियाबिंद, ग्लूकोमा जैसी समस्याएं होती हैं. वहीं डायबिटीज पैरों की नसों में सीधा असर करता है. पैरों में ङिानङिानाहट, भारीपन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. डायबिटीज के असर से किडनी फेल होने तक खतरा बढ़ जाता है.
नियमित जांच आवश्यक : डायबिटीज के पुराने मरीज को नियमित रूप से जांच अनिवार्य रूप से कराना चाहिए. इससे शुगर के स्तर का पता चलता है और आवश्यकतानुसार दवा या इंसुलिन की सलाह दी जाती है. दवा व इंसुलिन डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए. खान-पान में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
डॉक्टर का पता
डॉ मनोज कुमार भदानी
जी-10, आलोकापुरी कांप्लेक्स लालपुर, रांची
मोबाइल- 9431362935
i-language:HI’>विवश होना पड़ेगा.